नैनीताल: नव नियुक्त कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने गिनाईं प्राथमिकताएं, सुविधाओं में रुकावट बनने वालों की तय होगी जवाबदेही

नैनीताल: नव नियुक्त कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने गिनाईं प्राथमिकताएं, सुविधाओं में रुकावट बनने वालों की तय होगी जवाबदेही

नैनीताल, अमृत विचार। नव नियुक्त कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने गुरुवार को नैनीताल जिला मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व उन्होंने मल्लीताल पहुंच कर मां नयना देवी मंदिर में दर्शन किए। नव नियुक्त आयुक्त दीपक रावत गुरुवार की शाम को नैनीताल पहुंचे। वह सीधे मल्लीताल स्थित मां नयना देवी मंदिर पहुंचे। यहां …

नैनीताल, अमृत विचार। नव नियुक्त कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने गुरुवार को नैनीताल जिला मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व उन्होंने मल्लीताल पहुंच कर मां नयना देवी मंदिर में दर्शन किए।
नव नियुक्त आयुक्त दीपक रावत गुरुवार की शाम को नैनीताल पहुंचे। वह सीधे मल्लीताल स्थित मां नयना देवी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना व दर्शन के बाद आयुक्त कार्यालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया।

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि जनता को मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाएं बिजली, पानी, तहसील, ब्लॉक आदि समय से मिल सकें। यदि कोई रूकावट बनता है तो उसकी जवाबदेही हो। इसी के साथ ही भारत सरकार के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स जहां कई एजेंसियां शामिल हैं उनमें समन्वय बनाना और प्रोजेक्ट को समय से लागू करना है ताकि इनका लाभ जनता को मिल सके।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों के फील्ड निरीक्षण पर जोर दिया, खासकर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर ताकि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिले। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन किया जाएगा। नैनीताल पर्यटन नगरी है इसलिए चुनाव और पर्यटन गतिविधियों के बीच समन्य बनाने पर जोर रहेगा ताकि जो अर्थव्यवस्था में सुधार आ रहा है उसको नुकसान नहीं हो। जिलों में तैयारियां, बॉर्डर चेकिंग, लॉ एंड ऑर्डर समेत कई नोट रूल्स के भी क्रियान्वयन पर भी जोर रहेगा। आयुक्त रावत नैनीताल जनपद में एसडीएम, डीएम भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने सरोवर नगरी में कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के तौर पर भी काम किया है।