नीदरलैंड के कप्तान पीटर सीलार ने क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें वजह

नीदरलैंड के कप्तान पीटर सीलार ने क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें वजह

एम्सटर्डम। नीदरलैंड के कप्तान और दिग्गज गेंदबाज़ पीटर सीलार ने बार-बार लौटते पीठ के दर्द के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सीलार ने कहा, “2020 के बाद से मेरी पीठ की परेशानी इतनी बढ़ गई है कि अफसोस, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ …

एम्सटर्डम। नीदरलैंड के कप्तान और दिग्गज गेंदबाज़ पीटर सीलार ने बार-बार लौटते पीठ के दर्द के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सीलार ने कहा, “2020 के बाद से मेरी पीठ की परेशानी इतनी बढ़ गई है कि अफसोस, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दे पा रहा हूं।” सीलार ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

उन्होंने 17 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये पहले एकदिवसीय मुकाबले में टीम की कप्तानी की थी, लेकिन पीठ के दर्द के कारण वह दूसरे मैच से बाहर रहे थे और स्कॉट एडवर्ड्स ने उनकी अनुपस्थिति में कप्तानी की थी। 34 वर्षीय सीलार का अंतरराष्ट्रीय करियर 2006 में श्रीलंका के खिलाफ शुरू हुआ। सीलार ने 132 मैचों के करियर में 115 विकेट लिये।

एकदिवसीय मैचों में सीलार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011-2013 में नीदरलैंड की विश्व क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप में आया। उन्होंने अगस्त 2013 में कनाडा के खिलाफ खेले गये मैच में 4 ओवरों में केवल 15 रन देकर 4 विकेट झटके थे। नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा, “पहले एक खिलाड़ी के रूप में और बाद में कप्तान के रूप में पीटर का योगदान अमूल्य रहा है। उनकी प्रबंधन शैली खुली, ईमानदार और पारदर्शी है, जिसे खिलाड़ियों ने हमेशा सराहा है। वह एक शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर की ओर देख सकते हैं जिसका दुर्भाग्य से एक असामयिक अंत हुआ है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।”

ये भी पढ़ें :मार्क बाउचर ने कहा- पूरी श्रृंखला में भुवनेश्वर का प्रदर्शन विशिष्ट रहा

ताजा समाचार

बदायूं: योगा स्थल तैयार, मरीजों को योगाभ्यास नहीं करा रहा विभाग
सीतापुर: मृत गौवंशो की जांच को लेकर कपसा कलां की गौशाला पहुंचीं CDO, सवाल जवाब पर BDO को लगाई फटकार
CM योगी ने किया BJP मीडिया सेल के War room का उद्घाटन, कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर कही तीखी बात    
Kanpur Crime: लापता युवती का मिला शव...गला घोंटकर हत्या करने की जताई जा रही आशंका, चेहरे पर मिले चोट के निशान
गोंडा: अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत, गोंडा मुख्यालय से वापस लौटते समय हुई घटना
पीलीभीत: गन्ना सर्वे में 114 टीमें जुटीं, 253 कर्मचारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी, 1208 गांवों में गन्ना रकवे का होगा सर्वे