मनरेगा में लापरवाही : पांच ब्लाकों के तकनीकी सहायकों को नोटिस

मनरेगा में लापरवाही : पांच ब्लाकों के तकनीकी सहायकों को नोटिस

अमृत विचार, अयोध्या। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के अन्तर्गत लापरवाही को लेकर पांच ब्लाकों के तकनीकी सहायकों को नोटिस जारी की गई है। मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव की ओर से जारी नोटिस में इन सभी तकनीकी सहायकों से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इन तकनीकी सहायकों पर मनरेगा …

अमृत विचार, अयोध्या। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के अन्तर्गत लापरवाही को लेकर पांच ब्लाकों के तकनीकी सहायकों को नोटिस जारी की गई है।

मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव की ओर से जारी नोटिस में इन सभी तकनीकी सहायकों से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इन तकनीकी सहायकों पर मनरेगा में मानक के अनुसार एमबी न करने और अन्य शिकायतें पाई गईं हैं। वहीं सचिवों से भी जवाब तलब किया गया है।

जिन ब्लाकों के तकनीकी सहायकों को नोटिस जारी की गई है उनमें बीकापुर के दो, हैरिग्टनगंज के एक, सोहावल के तीन, मिल्कीपुर के एक और रुदौली के एक तकनीकी सहायक शामिल हैं।

मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव की से बताया गया कि नोटिस का जवाब न देने पर संबधित का वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि देने की कार्रवाई की जाएगी। इन तकनीकी सहायकों द्वारा गलत ढंग से एमबी किए जाने की शिकायत थी जो जांच में सही पाई गई।

यह भी पढ़ें:- कयास : पांच साल में सर्वोत्तम अध्यात्मिक नगरी के रूप में नजर आएगी अयोध्या