‘मुझे अफसोस है कि मैं भारत…’, कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर होने पर नीरज चोपड़ा ने लिखा भावुक पोस्ट

‘मुझे अफसोस है कि मैं भारत…’, कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर होने पर नीरज चोपड़ा ने लिखा भावुक पोस्ट

नई दिल्ली। भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शामिल नहीं होंगे। वह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब उन्होंने खुद भी इस बात की जानकारी दी है। नीरज चोपड़ा ने ट्विटर पर फैंस के लिए भावुक पोस्ट शेयर किया है। नीरज ने पोस्ट में लिखा, …

नई दिल्ली। भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शामिल नहीं होंगे। वह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब उन्होंने खुद भी इस बात की जानकारी दी है। नीरज चोपड़ा ने ट्विटर पर फैंस के लिए भावुक पोस्ट शेयर किया है। नीरज ने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे आप सभी को बेहद दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि मैं इस बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा। मुझे वर्ल्ड चैम्पियनशिप के चौथे थ्रो के दौरान आए स्ट्रेन की वजह से कुछ तकलीफ महसूस हो रही थी और कल यहां USA (अमेरिका) में इसकी जांच करने पर एक छोटी चोट के बारे में पता चला है, जिसके लिए मुझे कुछ हफ्ते के लिए रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है।

‘मेरा पूरा फोकस अपने रिहैबिलिटेशन पर होगा’
नीरज ने आगे लिखा, ‘मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं बर्मिंघम (कॉमनवेल्थ गेम्स 2022) में देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाऊंगा। फिलहाल, मेरा पूरा फोकस अपने रिहैबिलिटेशन पर होगा जिससे मैं जल्द ही दोबारा फील्ड पर आने की कोशिश करूंगा। पिछले कुछ दिनों में सभी देशवासियों से जितना प्यार और सम्मान मिला है, उसके लिए मैं सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जीता सिल्वर मेडल 
टोक्यो ओलंपिक 2022 में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को ग्रोइन एंजरी हुई है। इसी हफ्ते 24 जुलाई को अमेरिका में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का फाइनल इवेंट था। नीरज ने यहां 88.13 मीटर दूर भाला फेंका और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। 2003 के बाद यह पहली बार हुआ जब किसी भारतीय प्लेयर ने इस चैम्पियनशिप में कोई मेडल जीता हो।

ये भी पढ़ें : Tamil Nadu: मैच के दौरान खिलाड़ी की मौत, विपक्षी टीम के पाले से भागते हुए गिरा, पिता ने जीती ट्रॉफी के साथ दफनाया