नाटो प्रमुख स्टोल्टेनबर्ग रविवार को कुल्टारंता वार्ता में होंगे शामिल, वार्षिक विदेश नीति पर चर्चा करेंगे

नाटो प्रमुख स्टोल्टेनबर्ग रविवार को कुल्टारंता वार्ता में होंगे शामिल, वार्षिक विदेश नीति पर चर्चा करेंगे

हेल्सिंकी। नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग रविवार से शुरू हो रहे फिनलैंड के राष्ट्रपति के ग्रीष्मकालीन निवास कुल्टारांटा में आयोजित होने वाली वार्षिक विदेश नीति पर होने वाली बहस में भाग लेंगे। फिनलैंड में राष्ट्रपति के कार्यालय ने यह जानकारी दी। कार्यालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, ”फिनलैंड …

हेल्सिंकी। नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग रविवार से शुरू हो रहे फिनलैंड के राष्ट्रपति के ग्रीष्मकालीन निवास कुल्टारांटा में आयोजित होने वाली वार्षिक विदेश नीति पर होने वाली बहस में भाग लेंगे। फिनलैंड में राष्ट्रपति के कार्यालय ने यह जानकारी दी।

कार्यालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, ”फिनलैंड के राष्ट्रपति सौली निनिस्टो द्वारा 12 से 13 जून तक आयोजित कुलटारेंट वार्ता का शीर्षक ‘जिम्मेदार, मजबूत और स्थिर नॉर्डिक क्षेत्र’ है। इस बार मेहमानों की सूची में नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग और नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनस गहर स्टोर शामिल हैं।” जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस दौरान रविवार को यूक्रेन की मौजूदा स्थिति और नाटो में फिनलैंड की सदस्यता को लेकर चर्चा होगी।

इसके अलावा, रविवार को निनिस्टो और स्टोलटेनबर्ग द्विपक्षीय बैठक और संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी करेंगे। इस सप्ताह की शुरुआत में नाटो ने घोषणा की थी कि स्टोलटेनबर्ग 12-13 जून को स्वीडन और फिनलैंड का दौरा करने जा रहे हैं। नाटो प्रमुख के रविवार को फिनलैंड के राष्ट्रपति सौली निनिस्टो और विदेश मंत्री पेक्का हाविस्टो के साथ बातचीत करने की भी उम्मीद जताई जा रही है। अगले दिन वह स्वीडन के लिए रवाना होंगे।

ताजा समाचार

लखनऊ: रमजान के पाक महीने में हुआ अतीक और मुख्तार का अंत, दोनों की मौत में हैं काफी समानताएं, जानिए कैसे?
Banda: माफिया मुख्तार की मौत की होगी न्यायिक व मजिस्ट्रेटी जांच; बेटे उमर ने जेल प्रशासन पर लगाया यह आरोप...
लखीमपुर-खीरी: सड़क हादसों में दो बच्चियों की मौत, मचा कोहराम
गोंडा: पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एसपी ने किया रूट मार्च, कहा- अफवाह फैलाने वालों पर है पुलिस की नजर
गोंडा: छापेमारी में पकड़ा गया 18 बोरी सरकारी खाद्यान्न, एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को सौंपी जांच
Farrukhabad: कटरी में आतंक का पर्याय रहे कलुआ यादव के साथी को मिली फांसी; कोर्ट ने लगाया सात लाख रुपये का जुर्माना