नेशनल हेराल्ड केस: राहुल गांधी से करीब तीन घंटे तक चली पूछताछ, जानें क्या-क्या हुआ

नेशनल हेराल्ड केस: राहुल गांधी से करीब तीन घंटे तक चली पूछताछ, जानें क्या-क्या हुआ

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से करीब तीन घंटे लंबी पूछताछ चली। इसके बाद वह सीधे ईडी ऑफिस निकलकर तुगलक लेन स्थित अपने आवास पर पहुंचे। जानकारी मुताबिक, पूछताछ  के दौरान उनके बैंक एकाउंस और यंग इंडिया समेत कई सवालों किए गए। वहीं दूसरी तरफ इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं …

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से करीब तीन घंटे लंबी पूछताछ चली। इसके बाद वह सीधे ईडी ऑफिस निकलकर तुगलक लेन स्थित अपने आवास पर पहुंचे। जानकारी मुताबिक, पूछताछ  के दौरान उनके बैंक एकाउंस और यंग इंडिया समेत कई सवालों किए गए। वहीं दूसरी तरफ इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सड़क पर विरोध मार्च और प्रदर्शन किया। इसके बाद कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें- सोनिया और राहुल समझौता नहीं करेंगे, प्रधानमंत्री का अहंकार खत्म होगा: गहलोत