नैनीताल: दो कारों में हुई भिड़ंत दो लोग घायल

नैनीताल, अमृत विचार। दो कारों के आपस में टकराने को लेकर हुए विवाद के बाद झगड़े में एक टैक्सी चालक और कार सवार बच्ची के गंभीर चोटें आई हैं। दोनों पक्ष उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे। मल्लीताल स्थित एटीआई रोड में देर रात मारुति 800 कार संख्या यू.के.04 2871 के पीछे से एक …

नैनीताल, अमृत विचार। दो कारों के आपस में टकराने को लेकर हुए विवाद के बाद झगड़े में एक टैक्सी चालक और कार सवार बच्ची के गंभीर चोटें आई हैं। दोनों पक्ष उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे। मल्लीताल स्थित एटीआई रोड में देर रात मारुति 800 कार संख्या यू.के.04 2871 के पीछे से एक आल्टो टैक्सी संख्या यू.के.04 टी.ए.4075 ने टक्कर मार दी।

अल्टो टैक्सी चालक पर आरोप था कि चालक बुरी तरह से नशे में था। कार मालिक ने कहा कि टैक्सी चालक ने मारुति 800 कार को तीन बार टक्कर मारी जिसमे उसका परिवार बैठा था। दोनों गाड़ियां हाई कोर्ट की तरफ से बड़ा बाजार की ओर आ रही थी जब टैक्सी ने कार को टक्कर मार दी।

कार चालक का आरोप है कि लगातार समझाने के बावजूद टैक्सी चालक नहीं समझा और टक्कर मारकर उनके परिवार को खतरे में डाल दिया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में उनके अलावा उनकी पत्नी, दो बेटों और बेटी को चोटें आई हैं। वहीं टैक्सी चालक का आरोप है कि उन्हें बेवजह मारा गया है जिसके लिए सी.सी.टी.वी.देखे जा सकते हैं। बी.डी.पाण्डे अस्पताल के चिकित्सक डॉ.अज़हर ने बताया की चोटिल लोगों का उपचार कर दिया गया है। उन्हें चोटें आई हैं घायलों को टांके लगा दिए हैं।