नैनीताल: साहसिक गतिविधि के दौरान घायल हुई महिला के पति ने e-mail के माध्यम से दर्ज करायी Complain

नैनीताल: साहसिक गतिविधि के दौरान घायल हुई महिला के पति ने e-mail के माध्यम से दर्ज करायी Complain

नैनीताल, अमृत विचार। चारखेत में एडवेंचर के दौरान अलीगढ़ निवासी महिला पर्यटक के गंभीर घायल होने के मामले में पति प्रकाश वर्मा ने एडवेंचर प्रबंधन के डायरेक्टर के खिलाफ मल्लीताल थाने में ऑनलाइन शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पिछले सप्ताह अलीगढ़ निवासी राधिका वर्मा अपने परिवार संग नैनीताल घूमने के …

नैनीताल, अमृत विचार। चारखेत में एडवेंचर के दौरान अलीगढ़ निवासी महिला पर्यटक के गंभीर घायल होने के मामले में पति प्रकाश वर्मा ने एडवेंचर प्रबंधन के डायरेक्टर के खिलाफ मल्लीताल थाने में ऑनलाइन शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

पिछले सप्ताह अलीगढ़ निवासी राधिका वर्मा अपने परिवार संग नैनीताल घूमने के लिए आई थी। इस दौरान एडवेंचर पार्क में साहसिक गतिविधि करने के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। महिला की चोटी फंसने से उसके सिर की चमड़ी उतर गई थी और कमर में काफी चोट आई थी। इसके बाद बीडी पांडे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया था।

राधिका के पति प्रकाश वर्मा ने ईमेल के माध्यम से मल्लीताल कोतवाली को एक शिकायती पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी की हालत अभी भी गंभीर है। उन्होंने एडवेंचर पार्क प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां कोई भी सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है। साथ ही वहां कोई एंबुलेंस और प्राथमिक उपचार के लिए भी कोई टीम नहीं थी। 40 मिनट तक उनकी पत्नी की कोई मदद नहीं की गई।

अभी दिल्ली के अस्पताल में उनकी पत्नी का इलाज चल रहा है। उनकी रीड की हड्डी, फेफड़े, गले में गंभीर चोटें आई हैं। वह अपने 8 और 5 साल के बच्चों की देखभाल के लिए चिंतित हैं। किसी और व्यक्ति के साथ यह ना दोहराया जाए , इसके लिए संबंधित एडवेंचर पार्क डिपार्टमेंट के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

ताजा समाचार

Loksabha election 2024: मैगला गांव पहुंचे अटल जी ने पदमसेन चौधरी को दिल्ली बुलाकर दिया था टिकट
लखीमपुर खीरी: फंदे पर लटका मिला महिला का शव, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप 
गौतमबुद्धनगर: स्कूटी पर ‘अश्लील’ वीडियो बनाने के मामले में दो युवतियां और एक युवक गिरफ्तार 
दक्षिण अफ्रीका में बस पुल से खाई में गिरी, 45 लोगों की मौत...8 साल का एक बच्चा जीवित बचा
LIVE: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर और वकील पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस; पैतृक गांव में होगा सुपुर्दे खाक
शाहजहांपुर: पत्नी को विदा न करने से नाराज युवक ने जहर खाकर दी जान, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार