नैनीताल: रिक्शा स्टैंड का पारंपरिक शैली में होगा सौंदर्यीकरण

नैनीताल: रिक्शा स्टैंड का पारंपरिक शैली में होगा सौंदर्यीकरण

 हल्द्वानी/नैनीताल, अमृत विचार। अब नैनीताल के तल्लीताल रिक्शा स्टैंड पहुंचते ही सैलानी उत्तराखंड की लोक शैली से रूबरू हो सकेंगे। पर्यटन तल्लीताल  व मल्लीताल रिक्शा स्टैंड का लोक शैली में विकसित करने जा रहा है। शुक्रवार को नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने तल्लीताल में रिक्शा स्टैंड के लोक शैली में विकसित करने की योजना का …

 हल्द्वानी/नैनीताल, अमृत विचार। अब नैनीताल के तल्लीताल रिक्शा स्टैंड पहुंचते ही सैलानी उत्तराखंड की लोक शैली से रूबरू हो सकेंगे। पर्यटन तल्लीताल  व मल्लीताल रिक्शा स्टैंड का लोक शैली में विकसित करने जा रहा है।

शुक्रवार को नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने तल्लीताल में रिक्शा स्टैंड के लोक शैली में विकसित करने की योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग की ओर से 30 लाख रुपए के बजट से तल्लीताल व मल्लीताल रिक्शा स्टैंड का पारंपरिक शैली में विकास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नैनीताल में पर्यटन के लिहाज से अभी अधिक तैयारी करने की जरूरत है। सैलानियों के लिए हाईटेक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। पंगूट व रूसी गांव में पूछताछ बूथ स्थापित हो रहा है। पर्यटन नगरी के सौंदर्य एवं विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सीडीओ  नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि तल्लीताल व मल्लीताल रिक्शा स्टैंड का नवीनीकरण परंपरागत शैली में किया जा रहा है। ताकि नैनीताल आने वाले सैलानियों को उत्तराखंड की  स्थापत्य कल एवं संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे।

ताजा समाचार

लखनऊ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई जुमे की नमाज, मस्जिदों के बाहर मुस्तैद रही पुलिस
श्रावस्ती: एसपी ने जिले का भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, फ्लैग मार्च कर जनता में जगाया सुरक्षा का भरोसा
बहराइच: ताइक्वांडो खिलाड़ी नव्या अब साई हॉस्टल लखनऊ में लेंगी प्रशिक्षण, परिजनों में खुशी की लहर
Exclusive: कांग्रेस ने सपा के साथ चुनाव अभियान को दी गति, लेकिन माकपा और भाकपा के साथ मंत्रणा अभी बाकी
प्रयागराज: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद हाई अलर्ट, जुमे की नमाज पर बढ़ाई सुरक्षा
Auraiya: गजब! पुलिसकर्मी बना हीरो! बना डाली रील पर रील, कभी थाने में तो कभी जीप के बोनट पर दिखाया स्टाइलिश अंदाज...देखें- VIDEO