नैनीताल: झमाझम बारिश झील का स्तर में हुई बढ़ोतरी, तीन राज्य मार्ग सहित पांच ग्रामीण मार्ग है बाधित

नैनीताल,अमृत विचार। मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिन तक नैनीताल सहित राज्य के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 17 सितंबर को नैनीताल जनपद में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। जिसको लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है।डीएम गर्ब्याल ने …

नैनीताल,अमृत विचार। मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिन तक नैनीताल सहित राज्य के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 17 सितंबर को नैनीताल जनपद में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। जिसको लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है।डीएम गर्ब्याल ने सभी अधिकारियों को किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए है।

बीते दो दिनों से नगर में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। वही दूसरी ओर बारिश से झील के जल स्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है।तथा प्राकृतिक जल स्रोत भी जीवंत हो चुके है। वही नाले पूरे उफान पर आ गए हैं। साथ ही मानसून की बारिश की कमी की भरपाई भी हो रही है। इस बीच कई सड़कें जलमग्न रही। जिस कारण लोगों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। बारिश के दौरान स्कूली बच्चों की छुट्टी के बाद खूब फजीहत हुई और शाम को घर लौट रहे कर्मचारियों को भीगना पड़ा।

गुरुवार को नगर में सुबह से ही कोहरा छाया रहा कार्यदिवस होने के चलते पर्यटकों की संख्या में भी काफी कमी देखने को मिली, जिसके चलते पर्यटन पर आधारित नाव चालक, टैक्सी चालक फड़ व्यवसायियों के चेहरों पर मायूसी देखने को मिली।

झील नियंत्रण कक्ष के अनुसार अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो झील का जल स्तर नौ फिट पार कर सकता है। फिलहाल जल स्तर सामान्य तक पहुंचने के लिए काफी बारिश की जरूरत है। पिछले 36 घंटे में 75 मिमी पानी बरस चुका है। बारिश के कारण तापमान में काफी कमी आ गई है, जो अधिकतम 20 न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आद्रता अधिकतम 100 व न्यूनतम 70 फीसद दर्ज की गई।

हल्की हल्की ठंड का होने लगा अहसास
सरोवर नगरी में वैसे तो पूरे वर्ष ही सुबह शाम हल्की ठंड रहती है।मगर अकटुबर माह खत्म होते ही हल्की-हल्की ठंड का अहसास होना शुरू हो जाता है।और श्राद खत्म होते ही बारिश का मौसम भी लगभग खत्म हो जाता है। तो लोगो के गर्म कपड़े निलकने शुरू हो जाते है। लेकिन लगातार कुछ दिनों से सूर्य देवता के दर्शन नही होने के चलते सुबह से ही लोगो को हल्के गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।

तीन राज्य मार्ग सहित पांच ग्रामीण मार्ग है बाधित
लगातार बारिश से गर्जिया-बेतालघाट मार्ग,तल्ली सेठी-रामनगर मार्ग,कोटाबाग-कालाढूंगी मार्ग,अमृतपुर जमरानी मार्ग,कौंता ककोड़-हरीशताल मार्ग,बजुन अधौड़ा मार्ग,खैरना बेतालघाट रोपा मार्ग तथा एचएमटी- ब्रेबरी मार्ग बाधित है।