सिंघु बॉर्डर पर हत्या: निहंगों ने 27 नवंबर को बुलाई महापंचायत, तय होगी आगे की रणनीति

सिंघु बॉर्डर पर हत्या: निहंगों ने 27 नवंबर को बुलाई महापंचायत, तय होगी आगे की रणनीति

नई दिल्ली। सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर दशहरे के दिन पंजाब के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। तरन तारन जिले के मजदूर लखबीर सिंह का शव एक बैरिकेड से बंधा हुआ मिला था। इस मामले में निहगों ने 27 तारीख को एक महापंचायत बुलाई है। निहंग सरदारों ने इस महापंचायत में …

नई दिल्ली। सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर दशहरे के दिन पंजाब के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। तरन तारन जिले के मजदूर लखबीर सिंह का शव एक बैरिकेड से बंधा हुआ मिला था। इस मामले में निहगों ने 27 तारीख को एक महापंचायत बुलाई है। निहंग सरदारों ने इस महापंचायत में सभी निहंग गुरुओं को आगे की रणनीति को लेकर फैसला लेने के लिए बुलाया है।

यह भी पढ़े-

सेना ने राजौरी में मार गिराए 6 आतंकी, एनकाउंटर जारी