डायबिटीज के 20 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को होता है इन बीमारियों का खतरा

डायबिटीज के 20 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को होता है इन बीमारियों का खतरा

विशेषज्ञों का कहना है कि डायबिटीज के 20 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को हृदय रोग, किडनी, आंख या स्नायु (नर्व) संबंधी कोई ना कोई दीर्घकालिक बीमारी होती है और इनका समय पर पता लगाया जाना चाहिए ताकि इनसे पैदा होने वाले कुप्रभावों को रोका जा सके या उन्हें प्रभावी रूप से टाला जा सके। इस …

विशेषज्ञों का कहना है कि डायबिटीज के 20 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को हृदय रोग, किडनी, आंख या स्नायु (नर्व) संबंधी कोई ना कोई दीर्घकालिक बीमारी होती है और इनका समय पर पता लगाया जाना चाहिए ताकि इनसे पैदा होने वाले कुप्रभावों को रोका जा सके या उन्हें प्रभावी रूप से टाला जा सके।

इस बार की थीम
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज और दिल्ली के गुरु तेगबहादुर (जीटीबी) अस्पताल में एंडोक्रायनोलॉजी विभाग के प्रमुख और निदेशक प्रोफेसर डॉ. एस. वी. मधु ने कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय डायबिटिज फेडरेशन’ द्वारा विश्व मधुमेह दिवस की थीम ‘एक्सेस टू डायबिटिज केयर’ (मधुमेह से बचाव तक पहुंच) रखा गया है जहां सभी देशों से अनुरोध किया गया है कि वे मधुमेह में देखभाल के लिए आवश्यक इंसुलिन, टैबलेट और अन्य चीजों तक सबकी पहुंच सुनिश्चित करें।

इस राज्य में हैं अधिक मरीज
यह दुनिया भर में और हमारे देश में भी नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। दुनिया भर में डायबिटीज के 50 करोड़ मरीज हैं और भारत में ही 8.5 करोड़ लोग मधुमेह के मरीज हैं। शहरी इलाकों, जैसे दिल्ली में मधुमेह की समस्या ज्यादा विकट और बड़ी है। मधुमेह के 20 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को कोई ना कोर्द दीर्घकालिक समस्या, जैसे… हृदय रोग, किडनी, आंख या नर्व से जुड़ी दिक्कतें जरूर हैं। इनका मरीजों, उनके रिश्तेदारों आर देश पर बहुत प्रभाव पड़ता है।

जल्द कराएं जांच
मधुमेह के सभी मरीजों को सलाह दी कि वे समय पर और जल्दी इन दिक्कतों की जांच कराएं, ताकि उनका जल्दी पता लग सके और उनसे होने वाली दिक्कतों से बचाव किया जा सके या फिर उन्हें टाला जा सके। उन्होंने कहा कि रक्त शर्करा (ब्लड शुगर), ब्लड प्रेशर (रक्तचाप) और कॉलेस्ट्रॉल पर सख्ती से नियंत्रण रखने से मधुमेह से जुड़ी जटितलाओं से लंबे समय तक बचा जा सकता है।

यह भी पढ़े-

फिशर का सही समय पर कराएं इलाज, आहार में रखें ध्यान