मुरादाबाद: मोहर्रम को लेकर बिजली विभाग ने शुरू की तैयारियां, ताजिया मार्ग के ऊंचे किए केबिल और तार

मुरादाबाद: मोहर्रम को लेकर बिजली विभाग ने शुरू की तैयारियां, ताजिया मार्ग के ऊंचे किए केबिल और तार

मुरादाबाद, अमृत विचार। मोहर्रम को लेकर बिजली विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत शुक्रवार को अधिकारियों ने ताजिया रूट का निरीक्षण किया। इसके बाद ताजिया के रास्ते में पड़ने वाले केबिल और तारों को ऊंचा कराया गया। महानगर में मोहर्रम को लेकर ताजिये मार्ग का निर्धारण कर लिया गया है। शहर में …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मोहर्रम को लेकर बिजली विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत शुक्रवार को अधिकारियों ने ताजिया रूट का निरीक्षण किया। इसके बाद ताजिया के रास्ते में पड़ने वाले केबिल और तारों को ऊंचा कराया गया।

महानगर में मोहर्रम को लेकर ताजिये मार्ग का निर्धारण कर लिया गया है। शहर में बांग्ला गांव चौराहा, तहसील स्कूल, रेती स्ट्रीट, कटरा नाज, असलतपुरा चौराहा, भूड़े का चौराहा, ईदगाह और दस सराय चौकी के पास कर्बला तक ताजिए निकाले जाते हैं। शुक्रवार को बिजली विभाग के अधिकारियों ने सभी रूटों का जायजा लिया इस दौरान जहां भी बिजली के तार और केबिल नीचे दिखाए दिए उन्हें कर्मचारियों को लगाकर तत्काल ऊंचा कराया गया।

विद्युत वितरण खंड नगर के अधीक्षण अभियंता संजय गुप्ता ने बताया कि बंगला गांव चौराहे से लेकर कर्बला तक ताजिया रूट का निरीक्षण करने के बाद नीचे झूल रहे तारों और केबिलों को ऊंचा कराने का काम करा दिया गया है ताकि ताजियेदारों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि ताजिए निकलते समय बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दे दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट में 71,000 तो हाईकोर्ट्स में 59 लाख से अधिक मामले लंबित : कानून मंत्री किरेन रिजिजू