मुरादाबाद : युवाओं की पसंद बनी वेब सीरीज, सिनेमा हॉल से किया दूर

मुरादाबाद : युवाओं की पसंद बनी वेब सीरीज, सिनेमा हॉल से किया दूर

मुरादाबाद,अमृत विचार। अक्षय की फिल्म केसरी, सुशांत सिंह की छिछोरे और शाहिद कपूर की कबीर सिंह ने 2019 में बॉक्स आफिस पर बड़ा कारोबार किया था। यह फिल्में इतनी हिट हुई कि बॉक्स पर 100 करोड़ से अधिक का कारोबार आकड़े को पार कर डाला। लेकिन साल जाते-जाते कोरोना ने दस्तक दी। जिसके बाद 2020 …

मुरादाबाद,अमृत विचार। अक्षय की फिल्म केसरी, सुशांत सिंह की छिछोरे और शाहिद कपूर की कबीर सिंह ने 2019 में बॉक्स आफिस पर बड़ा कारोबार किया था। यह फिल्में इतनी हिट हुई कि बॉक्स पर 100 करोड़ से अधिक का कारोबार आकड़े को पार कर डाला। लेकिन साल जाते-जाते कोरोना ने दस्तक दी। जिसके बाद 2020 और 2021 सिनेमा घरों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहा। क्योंकि सिमेना घरों में दर्शक ही नहीं पहुंच सके। ऐसे में मनोरंजन के लिए वेब सीरीज का चलन अधिक हो गया।

कोरोना काल में फोन की वजह से वेब सिरीज को बढ़ावा मिला। क्योंकि कोरोना के कारण लोग अपने मनोरंजन के लिए सिनेमा घर नहीं जा सकते थे। कोरोना काल में छोटे से लेकर बड़े फिल्म निर्माताओं ने भी अपने प्रशंसको के लिए धारावहिक से लेकर अन्य फिल्म आनलाइन उतारी। जिससे वेब सीरीज के कारोबार और लोगों में चलन भी तेजी से बढ़ा। हालांकि दो वर्ष बाद सिनेमा घर खुले तो लोग कई माह तक कोरोना के डर फिल्म देखने भी नहीं पहुंचे। साथ ही फिल्म निर्माता भी पिक्चर फ्लाप के डर से कई माह तक पिक्चर नहीं उतारी। कोरोना के बाद से युवाओं में वेब सीरीज देखने का चलन बढ़ा है। अब युवा भी वेब सीरीज पर फिल्म देखना ही उचित समझते है जबकि कुछ अच्छी फिल्मों का आनंद सिनेमा घरों में ही लेते हैं। शहर में करीब आठ से दस तक पिक्चर हॉल थे। जोकि सिंगल स्क्रीन पर चलते थे। लेकिन यह 2017 में खत्म हो गए।

कोरोना काल में सिनेमा घर बंद होने से कारोबार पूरी तरह प्रभावित हुआ है। सिनेमा घर खुले तो पुरानी फिल्में संचालित की गई। इस वजह से सिर्फ चार से पांच सौ लोग ही आ रहे थे। नई फिल्में संचालित होने पर दर्शकों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि कुछ प्रतिशत युवाओं ने वेब सीरीज के कारण सिनेमा घर से दूरी बनाई है। -भूपेंद्र सिंह बाली, जीएम वेब

2015 से पहले जनपद में दस से अधिक सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमा घर थे। लेकिन 2017 के बाद सरकार ने मल्टी प्लैक्स पर ध्यान दिया। जिसके बाद से तीन सिनेमाघर संचालित हो रहे हैं। कोरोना काल में सभी की आठ माह की लाइसेंस फीस माफ की गई है। हालांकि कुछ सालों से युवाओं का रूझान वेब सीरीज की ओर बढ़ा है। लेकिन सिनेमा घर में भी दर्शक जा रहे हैं। -संदीप सिंह, सहायक मनोरंजन कर आयुक्त

पहले नई फिल्म पहला शो देखना का काफी उत्साह रहता था। अपने दोस्त और फैमली के साथ जाते थे। लेकिन अब वेब सिरीज पर एपीसोड के साथ अच्छी स्टोरी मिलती है। जिस वजह से वेब सिरीज पर नई सीरीज देखने का ज्यादा उत्साह रहता है। क्योंकि अपने समय के अनुसार कभी भी सिरीज देखते सकते है। अब बहुत ही कम फिल्म सिनेमा घर पर देखती हूं। -मुस्कान भटनागर, युवा

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिले में दो दर्जन पुलिसकर्मियों ने जुटाई आय से अधिक संपत्ति, गोपनीय जांच शुरू