मुरादाबाद: प्रमुख ट्रेनों में सामान्य टिकट… ढूंढ़ते ही रह जाओगे

मुरादाबाद: प्रमुख ट्रेनों में सामान्य टिकट… ढूंढ़ते ही रह जाओगे

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर रेलवे की ट्रेनें सामान्य यात्रियों के लिए दिखावा बनी हुईं हैं। कोरोना काल में बंद हुई सभी ट्रेनों का संचालन तो शुरू हो गया है, लेकिन प्रमुख ट्रेनों में अभी भी अनारक्षित टिकट पर यात्रा संभव नहीं हो पा रही है। जनशताब्दी, सप्तक्रांति, लखनऊ मेल, किसान एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में …

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर रेलवे की ट्रेनें सामान्य यात्रियों के लिए दिखावा बनी हुईं हैं। कोरोना काल में बंद हुई सभी ट्रेनों का संचालन तो शुरू हो गया है, लेकिन प्रमुख ट्रेनों में अभी भी अनारक्षित टिकट पर यात्रा संभव नहीं हो पा रही है। जनशताब्दी, सप्तक्रांति, लखनऊ मेल, किसान एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में सामान्य टिकट पर लोग यात्रा नहीं कर पा रहे हैं।

लखनऊ और फिरोजपुर मंडल में रेल पटरी बदलने और अन्य कारणों की वजह से 50 ट्रेनें निरस्त हैं, इस वजह से लोगों को और दिक्कत हो रही है। जबकि रेल प्रबंधन का दावा है कि कोरोना काल में बंद सभी ट्रेनों का संचालन शुरू है। लेकिन, उसके बाद भी लंबी दूरी के यात्रियों को ट्रेनों में सीट जगह नहीं मिल रही है। गर्मी की छुट्टी और शादी-ब्याह के मौसम में आम यात्रियों के लिए रेलवे की सेवा छलावा साबित हो रही है। जिन लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू है, उनकी संख्या बहुत कम है।

इन ट्रेनों को मेल और एक्सप्रेस के नाम से संचालित किया जा रहा है, जिसकी वजह से सामान्य टिकट का किराया भी तीन गुना अधिक हो गया है। जिससे लोकल यात्री ट्रेनों में सफर नहीं कर रहे हैं। साल के शुरू में रेल मंत्रालय ने लंबी दूरी की ट्रेनों में अनारक्षित कोच बढ़ाए जाने और वातानुकूलित यात्रियों के लिए कंबल, तकिए की आपूर्ति शुरू करने का ऐलान किया था। यह दोनों सेवा अभी भी चुनिंदा गाड़ियों में उपलब्ध है।

मौजूदा समय में ट्रेनों में कंफर्म सीट चाहने वाले परेशान
नई व्यवस्था प्रभावी होने के पहले से लंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षण कराएं लोगों को यात्रा की सुविधा मिल रही है। लेकिन, मौजूदा समय में ट्रेनों में कंफर्म सीट चाहने वाले लोग परेशान हैं। रेलवें सूत्रों का कहना है कि जून महीने के आखिर सप्ताह तक ट्रेनों में सफर सामान्य हो पाएगा। यानी कि जून महीने के आखिरी सप्ताह से इन ट्रेनों में आसानी से यात्रा संभव हो सकेगी। रेलवे के जानकार कहते हैं कि मंडल में भारी संख्या में ट्रेनों के निरस्त होने से बड़ी समस्या आई है।

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करवाया गया है। जबकि, धीरे-धीरे सभी ट्रेनों में अनारक्षित कोच लगाए जा रहे हैं। यह जरूर है कि विभिन्न मंडलों में ब्लॉक की वजह से कुछ ट्रेनें निरस्त कर दी गईं हैं, कुछ ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जा रहा है। यात्रियों की असुविधा के लिए हमें खेद है। जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।-दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : एसएसपी का चढ़ा पारा, कहा- मेरा दफ्तर है, भिंडी बाजार नहीं