मुरादाबाद : मांगों को पूरा कराने के लिए जारी रहा कार्य बहिष्कार

मुरादाबाद : मांगों को पूरा कराने के लिए जारी रहा कार्य बहिष्कार

मुरादाबाद, अमृत विचार। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार रविवार को भी जारी रहा। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर धरने में उन्होंने अपने हक के लिए आवाज बुलंद की। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर धरने में जिलाध्यक्ष अजीजुर रहीम ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता से आंदोलन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के …

मुरादाबाद, अमृत विचार। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार रविवार को भी जारी रहा। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर धरने में उन्होंने अपने हक के लिए आवाज बुलंद की।

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर धरने में जिलाध्यक्ष अजीजुर रहीम ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता से आंदोलन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य निदेशक से 29 नवंबर को लखनऊ में धरने के दौरान वार्ता हुई थी, लेकिन कोई लिखित सहमति पत्र जारी न करने से तीस नवंबर से लगातार अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार करने की स्थिति बनी।

जब तक मांग पूरी नहीं होगी आरपार का संघर्ष जारी रहेगा। वहीं रविवार को भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार से मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन भी प्रभावित हुआ। विरोध जताने वालों में प्रमोद कुमार, अंकित शर्मा, शुभम वर्मा, विपिन भट्ट, जगदीश प्रसाद, सेवाराम, सुनीता, शिवम, सुनील सहित अन्य शामिल रहे।