मुरादाबाद : सुनियोजित योजना से बनेगा शहर व्यवस्थित, मिलेगी जाम से निजात

मुरादाबाद : सुनियोजित योजना से बनेगा शहर व्यवस्थित, मिलेगी जाम से निजात

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर आयुक्त संजय चौहान के शिविर कार्यालय कक्ष में गुरुवार को शहर को जाम और अतिक्रमण से निजात दिलाकर यातायात सुचारू बनाने के लिए स्टेक होल्डर्स के साथ पावर प्रजेंटेशन किया गया। कंप्रीहेंसिव मोबिलिटी प्लान फार मुरादाबाद पर अंतरिम स्टेज पावर प्रजेंटेशन देते विशेषज्ञ ने शहर में वाहनों की संख्या, सड़कों की …

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर आयुक्त संजय चौहान के शिविर कार्यालय कक्ष में गुरुवार को शहर को जाम और अतिक्रमण से निजात दिलाकर यातायात सुचारू बनाने के लिए स्टेक होल्डर्स के साथ पावर प्रजेंटेशन किया गया।

कंप्रीहेंसिव मोबिलिटी प्लान फार मुरादाबाद पर अंतरिम स्टेज पावर प्रजेंटेशन देते विशेषज्ञ ने शहर में वाहनों की संख्या, सड़कों की स्थिति, पार्किंग व्यवस्था, दुर्घटना के लिए चिह्नित ब्लैक स्पाट, वाहनों के शहर में आने जाने के रास्तों, प्रमुख सड़क और चौराहे को अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए कराए गए सर्वे की विस्तार से जानकारी दी।

इसमें नगर निगम के नगर आयुक्त संजय चौहान, निगम के अधिशासी अभियंता व पर्यावरण अभियंता राजीव राठी, यातायात, उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम, संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के प्रतिनिधि और स्टेकहोल्डर्स मौजूद थे।