मुरादाबाद : लकड़ी भरा ट्रक कार पर पलटा, तीन इंजीनियरों की मौत

मुरादाबाद : लकड़ी भरा ट्रक कार पर पलटा, तीन इंजीनियरों की मौत

मुरादाबाद /ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। लकड़ी से भरे असंतुलित ट्रक के कार पर पलटने से बीटेक पास तीन इंजीनियरों की मौके पर मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को कार से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत …

मुरादाबाद /ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। लकड़ी से भरे असंतुलित ट्रक के कार पर पलटने से बीटेक पास तीन इंजीनियरों की मौके पर मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को कार से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हादसा ठाकुरद्वारा-जसपुर मार्ग पर रविवार रात करीब 8 : 30 बजे हुआ।

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले की कोतवाली जसपुर के गांव निवार मंडी निवासी 22 वर्षीय पीयूष पुत्र गिरिराज सिंह, पड़ोसी गांव भगवंतपुर निवासी 26 वर्षीय अमन पुत्र डोरी सिंह व जसपुर के मोहल्ला नगर कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय सूर्य प्रताप सिंह पुत्र ऋषि पाल सिंह अल्टो कार से रविवार रात किसी काम से ठाकुरद्वारा जा रहे थे। रेहमापुर गांव के निकट लकड़ी से भरे ट्रक ने कार को ओवरटेक कर दिया।

इस दौरान ट्रक के आगे अचानक स्कॉर्पियो आ गई। उसे बचाने के प्रयास में ट्रक असंतुलित होकर अल्टो कार पर पलट गया। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की खोजबीन की लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तीनों युवक बचपन के करीबी दोस्त थे। इन तीनों ने एक साथ ही 12वीं तक की पढ़ाई की थी। तीनों ने बीते साल ही देहरादून से एक साथ बीटेक किया था। एक साथ 3 युवकों की मौत से परिजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। जसपुर पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।