मुरादाबाद : ‘डेंगू-चिकनगुनिया की रोकथाम में सहयोग करेंगे शिक्षक’

मुरादाबाद,अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं ओर कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को नगर क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक नगर संसाधन केंद्र पर हुई। इसकी अध्यक्षता सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी राजीव कुमार सक्सेना ने की। जिला परियोजना कार्यालय के वित्त विभाग के लेखाकार मो. आरिफ ओर फैजान आलम ने जीरो …

मुरादाबाद,अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं ओर कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को नगर क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक नगर संसाधन केंद्र पर हुई। इसकी अध्यक्षता सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी राजीव कुमार सक्सेना ने की। जिला परियोजना कार्यालय के वित्त विभाग के लेखाकार मो. आरिफ ओर फैजान आलम ने जीरो बेलेंस एकाउंट के संचालन ओर पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से भुगतान करने की बारीकियों को समझाया।

खंड शिक्षा अधिकारी नगर सर्वेश कुमार ने डीबीटी,आधार प्रमाणीकरण, विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति, निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, शारदा कार्यक्रम में आउट ऑफ स्कूल बच्चों की फीडिंग, निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की विद्यालयवार समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ के प्रतिनिधियों के द्वारा संचारी रोग नियंत्रण माह के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों और डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियों से बचाव के उपायों पर जानकारी दी गई। संचालन करते हुए शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल शर्मा ने सभी से अपनी जिम्मेदारी सही से निभाने के लिए कहा।

बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के महानगर अध्यक्ष राकेश कौशिक, मंत्री उस्मान आरिफ, राहुल शर्मा, एकाउंटेंट मो.आरिफ, फैजान आलम, स्वास्थ विभाग की ओर से चंद्रशेखर, पिंटू वर्मा के अलावा नीतू सिंह, मनीला शर्मा, रत्नेश बाला, शहनाज अखतर, रेहाना परवीन,सुगन्ध गुप्ता,रत्नेश बाला, विष्णु भारद्वाज, नीरज सक्सेना सहित काफी संख्या में प्रधानाध्यापक आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : डीएम ने छात्रा से पढ़वाया पाठ, परखा ज्ञान