मुरादाबाद : जिला मुख्यालय पर धरने की सफलता की बनाई रणनीति

मुरादाबाद : जिला मुख्यालय पर धरने की सफलता की बनाई रणनीति

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षकों को अन्य राज्य कर्मचारियों की तरह कैशलेस चिकित्सा सुविधा आदि मांगों को लेकर 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरने की सफलता के लिए मंगलवार को कर्मचारी, शिक्षक अधिकारी, पेंशनर्स अधिकार मंच के पदाधिकारियों ने बैठक कर रणनीति बनाई। दांग स्कूल परिसर स्थित शिक्षक भवन …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षकों को अन्य राज्य कर्मचारियों की तरह कैशलेस चिकित्सा सुविधा आदि मांगों को लेकर 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरने की सफलता के लिए मंगलवार को कर्मचारी, शिक्षक अधिकारी, पेंशनर्स अधिकार मंच के पदाधिकारियों ने बैठक कर रणनीति बनाई।

दांग स्कूल परिसर स्थित शिक्षक भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों के प्रति संवेदनहीनता दिखा रही है। कहा कि मंच की मांग है कि 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों कर्मचारियों को पुरानी पेंशन सुविधा बहाल कर उसका लाभ दिलाया जाए। संचालन करते हुए मंच के संयोजक श्रीकांत यादव ने कहा कि सरकार हमारी मांगों की अनदेखी कर रही है। यह सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में भारी पड़ेगी।

मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर आरके राय ने शिक्षकों कर्मचारियों, पेंशनरों का आह्वान किया कि 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर होने वाले एकदिवसीय धरने की सफलता के लिए अधिक से अधिक संख्या में जुटें। जिससे अधिकारों की रक्षा हो सके।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा ने कहा कि यदि दूसरे चरण के आंदोलन के बाद भी सरकार मांग पूरी नहीं करती है तो 30 नवंबर को प्रदेश के शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी, पेंशनर्स लखनऊ में विशाल रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में मंच के लेखाकार संजय कुमार सिंह, प्रदीप शर्मा, राकेश कौशिक, विनेश कुमार, अशोक विश्नोई, रवि प्रकाश, उपेंद्र कुमार, कपिल सिरोही, रेहाना नसरीन, इकमान अली, अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

ताजा समाचार

बरेली: BSP प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार-आबिद रजा का नामांकन रद्द, बसपा नेताओं ने लगाया ये आरोप, दी तहरीर
जौनपुर : जौनपुर में पसंदीदा गाने को लेकर हुए विवाद में पूर्व प्रधान के बेटे को मारी गोली
UP Board Result 2024: हाईस्कूल में 86.47, इंटरमीडिएट में 91.38 फीसदी परीक्षार्थी पास...कन्नौज का प्रदेश में हाईस्कूल में 23वां व इंटर का 21वां स्थान
UP Board Result 2024: फर्रुखाबाद में 12वीं में कल्पना राठौर व उपासना यादव ने यूपी में पाया नवां स्थान...जनपदा का नाम किया रोशन
अमरोहा में बोले राहुल गांधी- भाजपा ने जितना पैसा अमीरों को दिया, हम गरीबों को देंगे
UP Board: जेलों में बंद कैदियों ने बोर्ड परीक्षा में लिखी कामयाबी की इबारत, 10वीं में 89 तो 12वीं 87 कैदी हुए उत्तीर्ण