मुरादाबाद : रोडवेज बस की चपेट में आने से रिक्शा चालक की दर्दनाक मौत, शव पोस्टमार्टम को भेजा

मुरादाबाद : रोडवेज बस की चपेट में आने से रिक्शा चालक की दर्दनाक मौत, शव पोस्टमार्टम को भेजा

मुरादाबाद,अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शुक्रवार एक रिक्शा चालक हादसे का शिकार हो गया। हरिद्वार हाईवे पर वह रोडवेज बस की चपेट में आ गया। सिर पर बस का पहिया चढ़ने से रिक्शा चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश में जुटी …

मुरादाबाद,अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शुक्रवार एक रिक्शा चालक हादसे का शिकार हो गया। हरिद्वार हाईवे पर वह रोडवेज बस की चपेट में आ गया। सिर पर बस का पहिया चढ़ने से रिक्शा चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश में जुटी है। शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।

सिविल लाइंस थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह के मुताबिक दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक रिक्शा चालक पीएसी तिराहे से पीलीकोठी चौराहे की ओर बढ़ रहा था। वह पीएसी ग्राउंड के सामने प्रेम फीलिंग स्टेशन के पास पहुंचा था। तभी कांठ की तरफ से तेज रफ्तार आ रही पीतलनगरी डिपो की एक बस ने पीछे से रिक्शा में टक्कर मार दिया। रिक्शा समेत चालक बस में बंफर में फंस गया। हरिद्वार हाईवे पर वह कुछ दूर तक घिसटता रहा। इस बीच रिक्शा चालक का सिर बस के पहिए के नीचे आ गया। सिर कुचलते ही रिक्शा चालक की चीख निकल गई। सड़क पर खून का फब्बारा फूट पड़ा।

हादसे में रिक्शा चालक की मौत होने के अहसास मात्र से बस चालक सहम गया। वह पीली कोठी के समीप बस छोड़ फरार हो गया। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंचे। पूछताछ बाद वह बस व चालक की तलाश में जुटे। पीलीकोठी चौराहे के समीप रोडवेज बस बरामद कर ली गई। एसएसआई बिजेंद्र सिंह, एसआई विनोद कुमार और एसआई उज्जवल राणा बस लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेज दिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ से पता चला है कि मृतक का नाम विक्रम है। वह बंगाला गांव चौराहे के पास से रिक्शा किराये पर लेकर चलाता था। विक्रम का पूरा पता लगाया जा रहा है। फिलहाल मृतक के पास ऐसा कोई कागजात नहीं मिला, जिससे कि उसकी पहचान की पुष्टि हो सके।

ये भी पढ़े : मुरादाबाद : ग्रामीणों ने थाना प्रभारी समेत पुलिस टीम को बनाया बंधक, मचा हड़कंप