मुरादाबाद : गुब्बारे उड़ाकर पोलियो पर विजय को बरकरार रखने का संकल्प

मुरादाबाद : गुब्बारे उड़ाकर पोलियो पर विजय को बरकरार रखने का संकल्प

मुरादाबाद, अमृत विचार। विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रविवार को जैन मंदिर स्थित पोलियो चौक पर सामाजिक कार्यकर्ता , स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, धर्मगुरु एकत्रित हुए। उन्होंने देश प्रदेश में पोलियो पर विजय को बरकरार रखने का संकल्प हवा में गुब्बारे उड़ा कर लिया। सरदार गुरबिदर सिंह ने कहा कि भारत से पोलियो उन्मूलन …

मुरादाबाद, अमृत विचार। विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रविवार को जैन मंदिर स्थित पोलियो चौक पर सामाजिक कार्यकर्ता , स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, धर्मगुरु एकत्रित हुए। उन्होंने देश प्रदेश में पोलियो पर विजय को बरकरार रखने का संकल्प हवा में गुब्बारे उड़ा कर लिया।

सरदार गुरबिदर सिंह ने कहा कि भारत से पोलियो उन्मूलन इस बात का प्रमाण है कि स्वस्थ्य समाज की स्थापना में जन सहयोग कितना महत्वपूर्ण है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एमसी गर्ग ने कहा कि पोलियो पर विजय कायम बरकरार खने के लिए जरूरी है कि दो वर्ष तक के बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने कोरोना टीकाकरण कराने की भी जनता से अपील की।

जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मुहम्मद जावेद ने कहा कि पोलियो उन्मूलन में सभी ने सहयोग दिया। इसी प्रकार टीबी , मलेरिया जैसी घातक बीमारियों का भी समूल नाश किया जा सकता है। पोलियो कार्यकर्ताओं जागरूकता के नारे लगाकर गुब्बारे उड़ाए। इस दौरान पॉल सारस्वत, गजाला शकूर, संत कामेश्वर, अनिल रोविंसन, गुलनाज, कोमल सिंह, राबिया खानम आदि उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

Route Diversion In Kanpur: गंगा मेला पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, यहां चेक करे- अपना रूट
Kanpur: ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से कोर्ट से फरार गैंगस्टर का आरोपी गिरफ्तार, कंट्रीमेड पिस्टल और कारतूस बरामद
लखनऊ: सड़क पर खड़े मैजिक का अचानक खुला गेट, पीछे से आ रहे बाइक सवार दरवाजे से टकराए, एक की मौत, एक गंभीर
हल्द्वानी: जनता बेवकूफ नहीं है...जो उसे भाजपा के काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा मालूम नहीं- कांग्रेस
UP: ATS ने Kanpur Central से चार रोहिंग्या को किया गिरफ्तार…असम से ट्रेन से जा रहे थे दिल्ली, ये दस्तावेज हुए बरामद
Unnao: आवास विकास ओवरब्रिज न बनने से लगा रहता जाम… दिल्ली सहित अन्य राज्यों के वाहन करते पश्चिमी बंगाल तक आवागमन