मुरादाबाद : कांवड़ यात्रा से वापस लौट रहे 17 वाहनों को डीजे समेत पुलिस ने किया सीज

मुरादाबाद : कांवड़ यात्रा से वापस लौट रहे 17 वाहनों को डीजे समेत पुलिस ने किया सीज

मुरादाबाद, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा पूरी होने के बाद रविवार देर रात मुरादाबाद से वापस लौट रहे 17 वाहनों को डीजे समेत पुलिस ने सीज कर दिया। वाहनों के सीज होते ही मझोला व पाकबड़ा थाने के आसपास अफरा-तफरी मच गई। एक तरफ पुलिस जहां चालकों के पास वाहनों का वैध प्रपत्र न होने की …

मुरादाबाद, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा पूरी होने के बाद रविवार देर रात मुरादाबाद से वापस लौट रहे 17 वाहनों को डीजे समेत पुलिस ने सीज कर दिया। वाहनों के सीज होते ही मझोला व पाकबड़ा थाने के आसपास अफरा-तफरी मच गई। एक तरफ पुलिस जहां चालकों के पास वाहनों का वैध प्रपत्र न होने की दलील दे रही है, तो दूसरी तरह चालक पुलिस पर मनमानी व धनउगाही करने के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। एक साथ 17 वाहनों के सीज होने से कांवड़ियों ने भी रोष जताया।

  • मझोला में 12 व पाकबड़ा पुलिस ने पांच वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई
  • कानूनी कार्रवाई पर विफरे वाहन चालक, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

वाहन चालकों के मुताबिक रविवार देर रात गंगा घाट से शिव भक्तों का काफिला शिवालयों तक पहुंचाने के बाद डीजे लदे वाहन वापस मेरठ, गाजियाबाद, नोयडा व हापुड़ लौट रहे थे। सभी वाहन मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड होते हुए पाकबड़ा स्थित जीरो प्वाइंट पहुंचे थे। तभी अचानक मझोला व पाकबड़ा पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने वाहन रोक कर चालकों से गाड़ी व डीजे के कागजात मांगना शुरू कर दिया।

वैध कागजात उपलब्ध न होने की दशा में मझोला पुलिस ने 12 व पाकबड़ा पुलिस ने पांच वाहन कब्जे में लिया। सभी वाहनों को थाने लाकर सीज कर दिया गया। गाड़ियां सीज होते ही वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई। गाड़ियां छुड़वाने की कोशिश में चालकों ने स्थानीय स्रोतों से संपर्क किया। सभी ने हाथ खड़ा कर दिया। ऐसे में सोमवार को पूरे दिन पाकबड़ा व मझोला थाने के आसपास वाहन चालकों का जमघट लगा रहा।

ऐसे पुलिस के कोप का शिकार बने वाहन चालक
दरसल कांवड़ियों का जुलूस रविवार पूरे दिन के बाद देर रात तक महानगर की सभी मुख्य सड़कों पर देखा गया। जुलूस में शामिल अधिकांश वाहन दिल्ली एनसीआर के जिले के थे। सभी वाहनों में बड़े-बड़े डीजे लदे थे। कांवड़ियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के बाद वाहन महानगर से दिल्ली एनसीआर की ओर बढ़ने लगे। वापस लौटने के दौरान दो वाहन चालकों के बीच डीजे बजाने को लेकर प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई। देर रात कानून के खिलाफ ध्वनि विस्तारक यंत्रों से प्रदूषण फैला रहे वाहन चालकों पर पुलिस के एक उच्चाधिकारी की नजर पड़ गई। उच्चाधिकारी ने वाहन चालकों को सबक सिखाने का आदेश मझोला व पाकबड़ा पुलिस को दिया। तब पुलिस की नींद टूटी।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : महिला कर्मचारी से मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप में मोटर्स एजेंसी स्वामी गिरफ्तार