आरटीआई से दहशत में मुरादाबाद पुलिस, ब्लर कर रही फोटो

आरटीआई से दहशत में मुरादाबाद पुलिस, ब्लर कर रही फोटो

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद की पुलिस आरटीआई से दहशत में आ गई है। सूचना के अधिकार के तहत पूछे गए एक सवाल का जवाब पूरा विभाग भी मिलकर नहीं खोज पा रहा है। दहशत का आलम यह है कि पुलिस न केवल अपराधियों, बल्कि फोटो फ्रेम में मौजूद संभ्रांत लोगों के चेहरे भी ब्लर कर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद की पुलिस आरटीआई से दहशत में आ गई है। सूचना के अधिकार के तहत पूछे गए एक सवाल का जवाब पूरा विभाग भी मिलकर नहीं खोज पा रहा है। दहशत का आलम यह है कि पुलिस न केवल अपराधियों, बल्कि फोटो फ्रेम में मौजूद संभ्रांत लोगों के चेहरे भी ब्लर कर रही है।

  • सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना ने पुलिस के जहन में पैदा किया खौफ
  • फोटो फ्रेम में मौजूद संभ्रांत लोगों के चहरे भी ब्लर कर रही दहशतजदा पुलिस

किसी घटना का अनावरण करने के बाद पुलिस अपराधियों को मीडिया के समक्ष पेश करती है। इस दौरान घटना और उसके खुलासे के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है। जेल भेजने से पूर्व आपराधियों के फोटो खींचे जाते हैं। कुछ दिन पहले तक यह फोटो मीडिया को हुबहू उपलब्ध कराए जाते थे, मगर अचानक अपराधियों के चेहरे ब्लर किए जाने लगे।

इस बारे में तत्कालीन एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि किसी ने आरटीआई के तहत पुलिस से सवाल पूछा कि किस आदेश के तहत अपराधियों के फोटो समाचार पत्रों में छपवाए जाते हैं। इस सवाल का जवाब खोजने में पूरा महकमा लग गया पर उत्तर नहीं मिल सका। तब पुलिस ने इसका तोड़ यह निकाला कि अपराधियों के फोटो ब्लर किए जाने लगे।

अब तो मुरादाबाद पुलिस इतनी दहशत में आ गई है कि अपने साथ फोटो फ्रेम में आने वाले संभ्रांत लोगों के चेहरे भी ब्लर कराने लगी है। मंगलवार को भी ऐसे दो मामले में सामने आए। मंगलवार को पुलिस की ओर से जनपद के दो थानों में भंडारे का आयोजन किया गया था। इसमें खाना परोसते एसएसपी हेमंत कुटियाल के साथ फ्रेम में आने वाले व्यक्ति का फोटो भी ब्लर कर दिया गया। इसी प्रकार एक कार्यक्रम में एसपी देहात विद्यासागर मिश्र के साथ फ्रेम में आने वाली महिलाओं के चेहरे भी ब्लर कर दिए गए।

ये भी पढ़ें:- सीतापुर: एसडीएम ने किया मंडी समिति का औचक निरीक्षण, बाबू को लगाई फटकार