मुरादाबाद : दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पेट्रोल पंप स्वामी व बेटे पर मुकदमा

मुरादाबाद : दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पेट्रोल पंप स्वामी व बेटे पर मुकदमा

मुरादाबाद, अमृत विचार। कपूर कंपनी स्थित पेट्रोल पंप के मालिक की पुत्रवधू ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि चह दहेज में सत्तर लाख रुपये और फार्च्यूनर की मांग कर रहे थे। बुधवार को कपूर कंपनी स्थित पेट्रोल पंप के मालिक सौरभ कपूर के पुत्र …

मुरादाबाद, अमृत विचार। कपूर कंपनी स्थित पेट्रोल पंप के मालिक की पुत्रवधू ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि चह दहेज में सत्तर लाख रुपये और फार्च्यूनर की मांग कर रहे थे।

बुधवार को कपूर कंपनी स्थित पेट्रोल पंप के मालिक सौरभ कपूर के पुत्र सार्थक कपूर की पत्नी खुशी शर्मा ने सिविल लाइंस थाने में दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रामगंगा विहार निवासी दीपक शर्मा की पुत्री खुशी का कहना है कि 15 जुलाई 2021 में उसका विवाह सार्थक के साथ हुआ था। मायके वालों ने शादी में करीब पच्चीस लाख रुपये खर्च किए थे। जिसमें उपहार, जेवरात, खाना आदि शामिल हैं। आरोप है कि उसे शादी के बाद से ही कम दहेज लाने के ताने दिए जाने लगे। धीरे-धीरे ससुराल वालों का उत्पीड़न बढ़ता गया।

वह उनका मानसिक शोषण और उत्पीड़न करने लगे। खुशी ने बताया कि उसे कई-कई दिन तक खाना भी नहीं दिया जाता था। खुशी के मुताबिक 11 जून को उसे घर से निकाल दिया और कहा कि अब तभी आना जब दहेज का इंतजाम हो जाए। इस बीच सार्थक घर आया और उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। खुशी का कहना है कि उसके पिता दिल के मरीज हैं, उन्हें एक बार हार्ट अटैक हो चुका है। अब वह कोई कार्य नहीं करते और किराए की आमदनी से परिवार का पोषण करते हैं। खुशी की तरफ से पति सार्थक कपूर, सास स्वाति, ससुर सौरव कपूर व ननद शिवांतिका कपूर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: सपा नेता यूसुफ मलिक के दो भाइयों की अचल संपत्ति सीज