मुरादाबाद : बिना बिजली कनेक्शन के 13 दिन से चल रहा धान क्रय केंद्र

मुरादाबाद : बिना बिजली कनेक्शन के 13 दिन से चल रहा धान क्रय केंद्र

मुरादाबाद, अमृत विचार। धान खरीद केंंद्रों पर व्यवस्था का दावा खरा साबित नहीं हो रहा है। मंडल मुख्यालय पर नवीन मंडी स्थल मझोला में खाद्य विभाग के दो केंद्र पर बिजली कनेक्शन नहीं है। 13 दिन में भी कनेक्शन नहीं लिया जा सका है। केंद्र प्रभारी और अन्य कर्मी गर्मी में बिना बिजली पंखें के …

मुरादाबाद, अमृत विचार। धान खरीद केंंद्रों पर व्यवस्था का दावा खरा साबित नहीं हो रहा है। मंडल मुख्यालय पर नवीन मंडी स्थल मझोला में खाद्य विभाग के दो केंद्र पर बिजली कनेक्शन नहीं है। 13 दिन में भी कनेक्शन नहीं लिया जा सका है। केंद्र प्रभारी और अन्य कर्मी गर्मी में बिना बिजली पंखें के ड्यूटी बजा रहे हैं।

नवीन मंडी स्थल मझोला में खाद्य विभाग के धान केंद्र नंबर एक और दो पर बिजली कनेक्शन न होने से कर्मचारी गर्मी में परेशान हैं। निरीक्षण में पहुंच रहे अधिकारी भी बिजली कनेक्शन न होने की बात जानते हुए भी जल्द व्यवस्था होने की बात कहकर चल देते हैं।

केंद्र प्रभारी अजय कुमार जैन को अपने नाम से कनेक्शन लेना है। वह पहले दिन से ही आवेदन करने की बात कह रहे हैं। लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं लगा। ऐसे ही विभाग की केंंद्रों पर तैयारी का दावा अधूरा है। केंद्र प्रभारी अजय कुमार जैन का कहना है कि बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर शुल्क जमा कर दिया है। मैसेज भी आ गया है।

उम्मीद है दशहरा अवकाश के बाद कनेक्शन जुड़ जाएगा। वहीं जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह का कहना है कि कनेक्शन जल्द लग जाएगा। बिजली कनेक्शन न होने से खरीद पर असर नहीं पड़ेगा।

ताजा समाचार

बरेली: पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार BSP में शामिल, कांग्रेस का छोड़ा दामन
लखनऊ: कारोबारियों ने की प्रशासन से अपील, कहा- नहीं जमा कराएं लाइसेंसी असलहे, मांगी छूट, बताई यह मजबूरी... 
Banda: मुख्तार, अतीक व अशरफ के लिए काल बना रमजान माह; तीनों की मौतों में हैं और भी समानताएं...जानें
बहराइच: दुलारपुर के टोल प्लाजा से जनता को हो रहा नुकसान, समस्या भांप विधान परिषद सदस्य ने केंद्रीय सड़क मंत्री को भेजा पत्र 
पीलीभीत: लापरवाही...बिना पोस्टमार्टम कराए ही दफना दिए गोवंश के शव, मौत की वजह भी नहीं जानी, जानिए पूरा मामला
पीलीभीत: डकैती में एक और बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों पैर में लगी गोली, जानिए पूरा मामला