मुरादाबाद : अनावश्यक प्रदर्शन करने वाले संगठन अब निशाने पर, मंडलायुक्त का दो टूक निर्देश

मुरादाबाद : अनावश्यक प्रदर्शन करने वाले संगठन अब निशाने पर, मंडलायुक्त का दो टूक निर्देश

मुरादाबाद,अमृत विचार। किसान एवं अन्य संगठनों के द्वारा अनावश्यक रूप से सरकारी कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर काम में बाधा डालकर अराजकता उत्पन्न करने पर मंडलायुक्त के तेवर सख्त हो गए हैं। उन्होंने आए दिन बिजली विभाग के कार्यालयों पर पहुंचकर किसानों व उनके संगठनों के द्वारा अधिकारियों पर अनावश्यक दबाव बनाने तथा घेराव करने पर …

मुरादाबाद,अमृत विचार। किसान एवं अन्य संगठनों के द्वारा अनावश्यक रूप से सरकारी कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर काम में बाधा डालकर अराजकता उत्पन्न करने पर मंडलायुक्त के तेवर सख्त हो गए हैं। उन्होंने आए दिन बिजली विभाग के कार्यालयों पर पहुंचकर किसानों व उनके संगठनों के द्वारा अधिकारियों पर अनावश्यक दबाव बनाने तथा घेराव करने पर रोक लगाने की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को दी है।

मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने मंडल के पांचों जिलों के जिलाधिकारियों काे दो टूक निर्देश दिया कि किसान और उनके संगठन अपनी समस्या किसान दिवस, तहसील दिवस में रखें। अधिकारियों के कार्यालय के अनावश्यक चक्कर लगाकर और धरना-प्रदर्शन, घेराव कर सरकारी काम में बाधा न डालें। यदि ऐसा हो तो उस पर सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित करना जिलाधिकारी की जिम्मेदारी है।

मुख्य अभियंता विद्युत के द्वारा आए दिन किसानों व उनके संगठनों की ओर से विद्युत विभाग के अभियंताओं व उपकेंद्रों पर धरना- प्रदर्शन कर अधिकारियों पर अनावश्यक दबाव बनाने की शिकायत और इसकी रोकथाम की गुहार लगाने के निर्देश दिए। कहा कि अनावश्यक दबाव बनाने के लिए किसी कार्यालय का घेराव किसान न करें, अपनी समस्या किसान दिवस के आयोजन में बताएं। किसान दिवस पर आने वाली किसानों की समस्या को जिलाधिकारी त्वरित व समयबद्ध तरीके से निस्तारित कराएं। इसमें भी शिथिलता नहीं होनी चाहिए। मंडलायुक्त ने कहा कि सरकारी कार्यों में बाधा डालने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। त्योहारों में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के काम में किसी प्रकार से खलल न पड़े इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।

मनमानी से हो रहा व्यवधान
आए दिन किसी न किसी संगठन के द्वारा सरकारी कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर व्यवधान को देखते हुए सरकार भी सख्त है। जिलों में कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए मुख्यमंत्री ने भी अधिकारियों के पेच कसे हैं। इसको देखते हुए अब जिलों पर भी प्रशासनिक अमला हरकत में आएगा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : दावे हवा-हवाई…दिल्ली-अमरोहा और हापुड़ के यात्रियों से रोडवेज वसूल रहा है अधिक किराया