मुरादाबाद : गर्दन में सरिया घुसने से युवक की मौत, शिनाख्त नहीं

मुरादाबाद : गर्दन में सरिया घुसने से युवक की मौत, शिनाख्त नहीं

मुरादाबाद,अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र के भदौरा स्थित एक प्लॉट में युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। इंस्पेक्टर व क्षेत्राधिकारी फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए। युवक की गर्दन में सुराख था। पास में खड़े पिलर के एक सरिया पर खून लगा …

मुरादाबाद,अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र के भदौरा स्थित एक प्लॉट में युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। इंस्पेक्टर व क्षेत्राधिकारी फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए। युवक की गर्दन में सुराख था। पास में खड़े पिलर के एक सरिया पर खून लगा था। शुरुआती जांच में पता चला कि प्लॉट की चहारदीवारी पर चढ़ते समय पिलर का सरिया युवक की गर्दन में घुसा, जिससे उसकी मौत हो गई।

इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह छह बजे भदौरा के पार्षद मंगलसेन सैनी ने फोन कर बताया कि बिरजू के निर्माणाधीन प्लॉट के पास युवक का शव पड़ा है। इस पर इंस्पेक्टर के साथ सीओ डॉ. अनूप यादव घटनास्थल पहुंचे। वहां मौजूद होली चौक भदौरा निवासी लक्ष्मण सिंह सैनी ने बताया कि वह टहलने गए थे, तभी बिरजू के निर्माणाधीन प्लॉट के पास शव देखा तो पार्षद को सूचना दी।

खून लगे सरिया एवं मिट्टी को जांच के लिए भेजा
पुलिस का कहना है कि युवक की एक चप्पल प्लॉट के अंदर व दूसरी उसके पास ही थी। माना जा रहा है कि दीवार पर चढ़ते समय पैर फिसलने से पिलर का सरिया उसकी गर्दन में घुसा और वह जमीन पर गिर गया। अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने खून लगे सरिया व मिट्टी को जांच के लिए भेज दिया है। सीओ डॉ. अनूप सिंह यादव ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि सरिया घुसने से दिमाग को रक्त प्रवाह करने वाली नस फट गई थी। उसके शरीर का सारा खून भी निकल गया था। उसके दिल में एक बूंद भी खून नहीं बचा था। इन कारणों से युवक की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 20 लाख रुपए की खैर की लकड़ी के साथ दो गिरफ्तार, हरियाणा से बिहार लेकर जा रहे थे लकड़ी