मुरादाबाद : चोरी हुए दस लाख रुपये के मोबाइल फोन बरामद, पीड़ितों के चेहरे खिले

मुरादाबाद : चोरी हुए दस लाख रुपये के मोबाइल फोन बरामद, पीड़ितों के चेहरे खिले

मुरादाबाद, अमृत विचार। मोबाइल के हाथ से फिसलने के चलते हताश 60 पीड़ितों को मंगलवार को बड़ी राहत मिली। मुरादाबाद पुलिस की सर्विलांस सेल ने अनूठे प्रयासों के दम पर पीड़ितों के चेहरे पर दोबारा मुस्कान बिखेर दी। महीनों पहले गुम मोबाइल दोबारा हाथ लगने से गदगद पीड़ितों ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की। …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मोबाइल के हाथ से फिसलने के चलते हताश 60 पीड़ितों को मंगलवार को बड़ी राहत मिली। मुरादाबाद पुलिस की सर्विलांस सेल ने अनूठे प्रयासों के दम पर पीड़ितों के चेहरे पर दोबारा मुस्कान बिखेर दी। महीनों पहले गुम मोबाइल दोबारा हाथ लगने से गदगद पीड़ितों ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की।

मोबाइल चोरी या गुम होने से निराश लोगों को दोबारा खुशियों से सराबोर करने का बीड़ा सर्विलांस ने उठाया है। मंगलवार को पुलिस लाइंस सभागार में 60 पीड़ितों को पुलिस ने बताया कि उनके स्मार्टफोन पुलिस के हाथ लगे हैं। मोबाइल दोबारा पीड़ितों के सुपुर्द करने के लिए उन्हें बुलाया गया है। पुलिस के रहस्योद्घाटन से पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।

एसपी क्राइम अशोक कुमार ने बताया कि बरामद 60 मोबाइल की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है। एसएसपी के निर्देशन में पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से गुम मोबाइल की तलाश की गई। बरामद स्मार्टफोन में एक नामी कंपनी के 16 मोबाइल हैं। 44 मोबाइल अन्य कंपनियों के हैं। मोबाइल बरामद करने वाली सर्विलांस टीम में प्रभारी सर्विलांस सेल राजीव कुमार शर्मा, एसआई आशीष कुमार, हेड कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल कपिल कुमार, प्रशांत कुमार व मनोज कुमार आदि रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : एसएसपी का चढ़ा पारा, कहा- मेरा दफ्तर है, भिंडी बाजार नहीं