मुरादाबाद : मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 हजार का ईनामी बदमाश

मुरादाबाद : मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 हजार का ईनामी बदमाश

मुरादाबाद, अमृत विचार। कुंदरकी थाना क्षेत्र में बुधवार को सुबह 20 हजार रुपये के एक ईनामी बदमाश से मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश व एक सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के उच्चाधिकारी हत्थे चढ़े बदमाश से पूछताछ में जुटे हैं। कुंदरकी …

मुरादाबाद, अमृत विचार। कुंदरकी थाना क्षेत्र में बुधवार को सुबह 20 हजार रुपये के एक ईनामी बदमाश से मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश व एक सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के उच्चाधिकारी हत्थे चढ़े बदमाश से पूछताछ में जुटे हैं। कुंदरकी थाना प्रभारी पवन कुमार के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार एक बदमाश आगरा हाईवे पर चन्दौसी से मुरादाबाद की ओर बढ़ रहा है।

तब पुलिस ने आगरा हाईवे पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच सफेद बाइक सवार एक युवक को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। युवक पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगा। तब पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया। युवक अपनी बाइक लेकर हाईवे किनारे गन्ने की खेत की ओर बढ़ा। इस बीच बाइक सवार पुलिस पर फायर झोंकने लगा।

जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार के पैर में गोली लगी। पुलिस ने बाइक सवार को दबोचा। उसकी पहचान आमिर पुत्र वाजिद निवासी ग्राम मिलक टांडा रामपुर के रूप में हुई। आमिर शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ कुंदरकी थाने में पूर्व से मुकदमा दर्ज है। आमिर की गिरफ्तारी पर एसएसपी ने 20 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। बदमाश को दबोचने के दौरान एक सिपाही को भी चोटें आईं। दोनों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा दस हजार का इनामी बदमाश

ताजा समाचार

गोंडा: टिकरी जंगल में सड़ी गली अवस्था में मिली अधेड़ की लाश, नहीं हो सकी पहचान
गोंडा: निर्वाचन ड्यूटी में गया गोंडा का होमगार्ड बिजनौर में लापता, पुलिस ने शुरू की जांच
मुरादाबाद: सीएम योगी पहुंचे मुरादाबाद...कुंवर सर्वेश सिंह को दी श्रद्धांजली, परिवार से जताया शोक
बाराबंकी: शादी कराने के नाम पर शख्स से हड़पना चाहते थे मोटी रकम, बात नहीं बनी तो मारकर नदी में फेंका
पीलीभीत: पीवी मलेरिया और डेंगू का मिला एक-एक मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
मुरादाबाद: तेंदुए की दस्तक से गांव में दहशत, खेतों में भागता दिखा तेंदुआ, वन विभाग का रेस्क्यू जारी