मुरादाबाद: वैश्य समाज का देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान, पहचाने अपनी ताकत

मुरादाबाद: वैश्य समाज का देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान, पहचाने अपनी ताकत

मुरादाबाद, अमृत विचार। दिल्ली रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में मंगलवार शाम वैश्य समाज के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें अखिल भारतीय वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज का देश की अर्थ व्यवस्था में अहम योगदान है। हमें अपनी ताकत पहचाननी होगी। जनगणना में उपजाति की जगह केवल …

मुरादाबाद, अमृत विचार। दिल्ली रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में मंगलवार शाम वैश्य समाज के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें अखिल भारतीय वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज का देश की अर्थ व्यवस्था में अहम योगदान है। हमें अपनी ताकत पहचाननी होगी।

  • जनगणना में उपजाति की जगह केवल वैश्य लिखवाएं
  • पांच जून को दिल्ली में होने वाले अखिल भारतीय वैश्य प्रतिनिधि महासम्मेलन में सहभागिता पर विचार

बैठक में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पांच जून को होने वाले अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन में सहभागिता पर विचार किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के नगर विधायक रितेश कुमार गुप्ता ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में 80 प्रतिशत योगदान वैश्य समाज का है। आज वैश्य समाज के 375 घटक हैं जो देश की संख्या का बीस फीसदी हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज सबसे समर्थ है। जरूरत संगठित होकर आगे बढ़ने की है। देश में 25 प्रतिशत आबादी वाले वैश्य समाज को अपनी ताकत पहचानी होगी। इस ताकत के साथ राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी बढ़ानी होगी।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि निकट भविष्य में होने वाली जनगणना में हमें जाति के कॉलम में अपनी उपजाति अग्रवाल, रस्तोगी, गुप्ता, वर्णवाल, विश्नोई आदि न लिखवा कर केवल वैश्य लिखवानी होगी। वैश्य समाज के लोग समाज के हर वर्ग की सेवा में अग्रणी रहता है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में पांच जून को होने वाले अखिल भारतीय वैश्य प्रतिनिधि महासम्मेलन में सहभागिता के लिए जिले से दो बसें जाएंगी। इसके लिए वैश्य बंधुओं से संपर्क किया जा रहा है। संचालन महिला संगठन जिलाध्यक्ष आरती गुप्ता ने किया। विशिष्ट अतिथि राजीव सिंघल, सौरभ गुप्ता ने कहा कि आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से मजबूत होने के लिए वैश्य समाज को एकजुट होना पड़ेगा। इस दौरान संगठन की जिला, महानगर, महिला एवं युवा कार्यकारिणी की घोषणा की गई। उन्हें स्वजाति उत्थान के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करने की शपथ ग्रहण दिलाई गई।

बैठक में प्रदेश सचिव प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अंशु गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सचिन सिंघल, महानगर अध्यक्ष युवा प्रणय गुप्ता, जिला अध्यक्ष महिला आरती गुप्ता, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता, नीरज बंसल, राजेश अग्रवाल, सनत कोठीवाल, मनोज रस्तोगी, संजीव गुप्ता, मुकेश माहेश्वरी, विपिन कुमार अग्रवाल, राजन गुप्ता, प्रमोद रस्तोगी, सोनल अग्रवाल, सोनी अग्रवाल, ऋचा अग्रवाल, रीना अग्रवाल, अल्पना अग्रवाल, अंजू अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: जेठ माह के प्रथम मंगल पर हुआ भव्य भंडारे का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़