मुरादाबाद : ‘चौथी वंदे भारत ट्रेन उत्तर रेलवे को मिलने की उम्मीद’

मुरादाबाद : ‘चौथी वंदे भारत ट्रेन उत्तर रेलवे को मिलने की उम्मीद’

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तीसरी वंदे भारत ट्रेन की गांधीनगर स्टेशन से शुरूआत की। अब जल्द ही उत्तर रेलवे को चौथी वंदे भारत ट्रेन की उम्मीद है। हालांकि उत्तर रेलवे के किस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलेगी, यह अभी तय नहीं है। उम्मीद है कि यह चंडीगढ़ रूट पर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तीसरी वंदे भारत ट्रेन की गांधीनगर स्टेशन से शुरूआत की। अब जल्द ही उत्तर रेलवे को चौथी वंदे भारत ट्रेन की उम्मीद है। हालांकि उत्तर रेलवे के किस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलेगी, यह अभी तय नहीं है। उम्मीद है कि यह चंडीगढ़ रूट पर चले। फिलहाल जैसे-जैसे वंदे भारत ट्रेन उपलब्ध होती जाएंगी, उसके रूट के बारे में जानकारी मिलेगी। ये बातें यहां पहुंचे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशुतोष गंगल ने कही हैं।

शुक्रवार को अंतरमंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में शामिल होकर महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एफओबी के निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने एक स्टेशन-एक उत्पाद के तहत बन रहे स्टाॅल का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने यात्रियों के लिए बने वीआईपी वेटिंग हाल में पहुंचकर रजिस्टर भी चेक किया। मीडिया से बातचीत में महाप्रंबधक अशुतोष गंगल ने कहा कि वंदे भारत की तीसरी ट्रेन देश को मिल चुकी है, उम्मीद है कि चौथी वंदे भारत ट्रेन जल्द ही उत्तर रेलवे को मिले।

रेलवे कॉलोनियों का सर्वे कर होगा निर्माण
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि रेलवे की जो कॉलोनियां काफी पुरानी हैं, उनमें आवासों को समय-समय पर ठीक कराया जाता है। अब जल्द ही रेलवे की पुरानी कॉलोनियों का सर्वे कराएंगे जो आवास खस्ताहाल मिलेगा, उनका दोबारा से निर्माण कराएंगे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : डीआरएम ने हिंदी राष्ट्रभाषा पखवाड़े में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित