मुरादाबाद : प्रदेश के थानों में होगी होमगार्ड बैरक की स्थापना

मुरादाबाद : प्रदेश के थानों में होगी होमगार्ड बैरक की स्थापना

मुरादाबाद,अमृत विचार। प्रदेश के सभी थानों में होमगार्ड जवानों के लिए अब अलग से बैरक बनेगी। महिला होमगार्ड को मातृत्व अवकाश भी मिलेगा। सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार एवं होमगार्ड विभाग के मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने पुलिस लाइन में होमगार्डों और कारागार कर्मियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने होमगार्डों की समस्याओं …

मुरादाबाद,अमृत विचार। प्रदेश के सभी थानों में होमगार्ड जवानों के लिए अब अलग से बैरक बनेगी। महिला होमगार्ड को मातृत्व अवकाश भी मिलेगा। सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार एवं होमगार्ड विभाग के मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने पुलिस लाइन में होमगार्डों और कारागार कर्मियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने होमगार्डों की समस्याओं के त्वरित व शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।

पुलिस लाइन में कारागार मंत्री की गार्द ने सलामी ली। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में होमगार्ड और कारागार कर्मियों के साथ सीधा संवाद किया। परिचय के बाद उन्होंने होमगार्ड विभाग की उन्नति एवं स्वयंसेवकों की समस्याओं के संबंध में शासन स्तर पर विचाराधीन विषयों के संबंध में जानकारी दी। स्वयंसेवकों को अपनी वर्दी और टर्न आउट को उच्च स्तर का बनाने के लिए प्रेरित किया। जवानों के सुझाव भी लिए।

होमगार्डों ने थानों में होमगार्ड बैरक की स्थापना, ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में घायल होने के कारण उपचार पर व्यय की प्रतिपूर्ति, महिला होमगार्ड जवानों के लिए मातृत्व अवकाश, ट्रेनिंग भत्ता ड्यूटी भत्ता के बराबर करने एवं सेवानिवृत्ति के अवसर पर आर्थिक सहायता का प्रावधान करने की मांग उठाई। इस पर राज्यमंत्री ने कहा कि जनपद के सभी थानों में होमगार्डों के लिए बैरक का निर्माण कराया जाएग।

होमगार्डों के लिए मेडिकल सुविधाएं और बेहतर होंगी। होमगार्डों के ट्रेनिंग व ड्यूटी भत्ते में अंतर है। जिसे समान किया जा रहा है। जल्द ही ट्रेनिंग भत्ता ड्यूटी भत्ते के बराबर ही मिलेगा। उन्होंने सभी होमगार्डों को अच्छी तरह से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने का निर्देश दिया। इस मौके पर होमगार्ड के डिवीजनल कमांडेंट पीयूषकांत, मंडलीय कमांडेंट (प्रशिक्षण) सुनील कुमार, जिला कमांडेंट मनोज सिंह बघेल सहित होमगार्ड विभाग के वैतनिक एवं अवैतनिक कार्मिक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बच्चों में योग के प्रति उत्साह

ताजा समाचार

बरेली: धर्मेंद्र कश्यप पर टिप्पणी मामले में बसपा प्रत्याशी को नोटिस, 48 घंटों के अंदर मांगा जवाब 
अमरोहा: 'नागरिकता संशोधन कानून के साथ दो बच्चों का कानून भी लागू करेंगे', बोले राज्य मंत्री बृजेश सिंह
अमरोहा: नेशनल हाईवे पर गाड़ियों से स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, 11 कार चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ी सफलता, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 
संभल: सात दिन से गंगा में खड़े होकर मां दुर्गा की आराधना कर रहे सोहनलाल 
16 अप्रैल का इतिहास: बम्बई से ठाणे के बीच चली पहली छुक छुक गाड़ी, जानें आज की प्रमुख घटनाएं