मुरादाबाद : पांच दिनों तक दिल्ली रोड पर नहीं चलेंगे भारी वाहन, जानें रूट प्लान

मुरादाबाद : पांच दिनों तक दिल्ली रोड पर नहीं चलेंगे भारी वाहन, जानें रूट प्लान

मुरादाबाद,अमृत विचार। सावन के अंतिम सोमवार के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने तय कार्यक्रम से एक दिन पहले गुरुवार को जिले में रूट प्लान लागू कर दिया। बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों का रूट रामपुर के मिलक में डायवर्ट किया गया है। दिल्ली जाने वाले भारी वाहन रामपुर के मिलक, शाहबाद, सिरसी, संभल, …

मुरादाबाद,अमृत विचार। सावन के अंतिम सोमवार के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने तय कार्यक्रम से एक दिन पहले गुरुवार को जिले में रूट प्लान लागू कर दिया। बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों का रूट रामपुर के मिलक में डायवर्ट किया गया है। दिल्ली जाने वाले भारी वाहन रामपुर के मिलक, शाहबाद, सिरसी, संभल, डिबाई, बुलंदशहर होते दिल्ली तक पहुंचेंगे। पांच दिनों तक रामपुर से दिल्ली तक जाने वाले एनएच 24 पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। एसपी ट्रैफिक के मुताबिक आठ अगस्त रात 10 बजे तक रूट प्लान लागू होगा।

रूट प्लान

  • बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन (बसें/ट्रक आदि) वाया मिलक, शाहबाद, बिलारी, सिरसी, संभल, गवा, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेंगे व इसी मार्ग से वापसी में दिल्ली से बरेली पहुंचेंगे।
  • रामपुर से मुरादाबाद की ओर आने वाली रोडवेज बस मूढापांडे टोल प्लाजा से आगे जरिए एनएच-24 पुराना टोल प्लाजा द्वितीय (चंदौसी कट) से नीचे होते दाहिनी ओर टर्न लेते हुए अस्थाई बस स्टैंड पंडित नंगला बाइपास कटघर पहुंचेंगी व इसी मार्ग से वापस होकर रामपुर जाएंगी।
  • मुरादाबाद से दिल्ली एवं मेरठ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें अस्थाई बस स्टैंड पंडित नंगला बाइपास कटघर से बिलारी, सिरसी, संभल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेंगे व इसी मार्ग से वापस आएंगी और अन्य भारी वाहन मुरादाबाद से चलकर इसी मार्ग से दिल्ली की ओर जाएंगे और मेरठ जाने के लिए वाया हापुड़-मेरठ जाएंगे व इसी मार्ग से वापस आएंगे।
  • अमरोहा से रामपुर/बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन कैलशा, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगरपुर, कुंदरकी, बिलारी, शाहबाद होकर रामपुर पहुंचेंगे व इसी मार्ग से वापस आएंगे।
  • मुरादाबाद से बिजनौर/हरिद्वार जाने वाले भारी वाहन/बसें काशीपुर तिराहा से ठाकुरद्वारा, जसपुर (उत्तराखंड), अफजलगढ़, धामपुर होते हुये जाएंगे व इसी मार्ग से वापस आयेंगे।
  • बिजनौर से मुरादाबाद की ओर जाने वाले हल्के वाहन वाया धामपुर स्योहारा, सुरजननगर, ठाकुरद्वारा, भोजपुर एवं काशीपुर तिराहा पहुचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे ।
  • बिजनौर रोड से बरेली/रामपुर जाने वाले हल्के वाहन कोठीवाल डेन्टल कालेज कट से ठाकुरद्वारा बाईपास होकर भोजपुर होते हुए काशीपुर तिराहा होते हुए रामपुर/बरेली जाएंगे। कांवड़ियों की संख्या एव मार्ग की व्यस्तता के दृष्टिगत बिजनौर की तरफ से आने वाला हल्का वाहन अगवानपुर बाइपास से टीएमयू की तरफ से हाईवे होकर रामपुर-बरेली की तरफ पास कराया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: तीन माह से अंधेरे में डूबी है छह हजार की आबादी