मुरादाबाद : भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, फसल और घर क्षतिग्रस्त

मुरादाबाद : भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, फसल और घर क्षतिग्रस्त

मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। रविवार सुबह शुरू हुई बारिश सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रही। भारी बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं धान व उड़द की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इस कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में कटी धान की फसल पानी में भीग कर …

मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। रविवार सुबह शुरू हुई बारिश सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रही। भारी बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं धान व उड़द की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इस कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में कटी धान की फसल पानी में भीग कर खराब हो गई है। वहीं किसान पानी में बहती कटी फसल को एकत्र करते दिखाई दिए।

उधर भारी बारिश से नगर के कई मोहल्लों में जल भराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को दोपहर 12 बजे से शुरू हुई बारिश सोमवार को भी पूरे दिन होती रही। बारिश के कारण नगर में एसडीएम कोर्ट रोड, बुद्ध बाजार, शगुन रोड, छहराया, तिकोनिया सहित कई मोहल्लों की सड़के भारी बारिश के चलते तालाब में बदल गई। इन क्षेत्रों में 1 से 2 फिट तक पानी भर जाने से लोगों को वहां से गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं बारिश के कारण कम लोगों के आने से सरकारी कार्यालयों में भी सन्नाटा छाया रहा। उधर बारिश से सबसे अधिक नुकसान किसानों को हुआ है, उनकी खेतों में कटी धान की फसल पानी में भीग कर खराब हो गई। फसल की बर्बादी को देखकर किसानों की आंखों से आंसू छलक रहे थे।

गांव गोपीबाला के किसान खूब सिंह, उपदेश कुमार, हरि सिंह, राजेश सिंह आदि की फसल पानी में डूबकर नष्ट हो गई। किसानों ने शासन प्रशासन से नष्ट हुई फसल का मुआवजा मांगा है, जबकि लगातार हो रही बारिश से रामगंगा, ढेला नदी का जल स्तर भी बढ़ रहा है। तहसीलदार प्रभा सिंह ने बताया कि अभी डैम से क्षेत्र की नदियों में पानी छोड़ने की सूचना नहीं मिली है। क्षेत्र की सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है।