मुरादाबाद : ‘देश भक्ति लोक गायन से शुरू होगा पांच दिवसीय अमृत महोत्सव’

मुरादाबाद : ‘देश भक्ति लोक गायन से शुरू होगा पांच दिवसीय अमृत महोत्सव’

मुरादाबाद, अमृत विचार। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जिला प्रशासन की ओर से पंचायत भवन सभागार में पांच दिवसीय अमृत महोत्सव का आयोजन गुरुवार से शुरू होगा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 11 अगस्त को शाम 5-8 बजे तक कार्तिकेय संस्था द्वारा देशभक्ति लोकगायन व नृत्य से आयोजन की …

मुरादाबाद, अमृत विचार। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जिला प्रशासन की ओर से पंचायत भवन सभागार में पांच दिवसीय अमृत महोत्सव का आयोजन गुरुवार से शुरू होगा।

जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 11 अगस्त को शाम 5-8 बजे तक कार्तिकेय संस्था द्वारा देशभक्ति लोकगायन व नृत्य से आयोजन की शुरुआत होगी। 12 अगस्त को इसी समय पर मंजरी लोकनाट्य संस्था द्वारा देशभक्ति लोकगायन, नृत्य के अलावा कवि सम्मेलन आयोजित होगा।

13 को राजस्थानी बैंड जयपुर की प्रस्तुति जुगनू एंड बैंड द्वारा जादू शो, 14 को मेरा मुरादाबाद, मेरी जिम्मेदारी लघु नाटिका एवं अनहद ग्रुप व भोर सांस्कृतिक संस्था द्वारा देशभक्ति लोकगायन और नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।
15 अगस्त को दिन में 11 बजे पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

इसके बाद इंडियाज गाट टैलेंट फेम कलाकार द्वारा कठपुतली शो, स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत आधारित नृत्य और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार वालों को सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अमृत महोत्सव के इस आयोजन को उल्लास व उमंग से सफल बनाने में जन सहभागिता की अपील की है।

ये भी पढ़ें:- भीमा-कोरेगांव हिंसा: सुप्रीम कोर्ट ने वरवरा राव को दी जमानत, मुंबई नहीं छोड़ने का दिया आदेश