मुरादाबाद : बच्चों ने तिरंगे की शान बढ़ाने के लिए बनाई कलाकृतियां

मुरादाबाद : बच्चों ने तिरंगे की शान बढ़ाने के लिए बनाई कलाकृतियां

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर क्षेत्र के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में भी आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान उल्लास है। शुक्रवार को शहर के कई स्कूलों के छात्र छात्राओं ने अपने हाथ से तिरंगा की कलाकृतियों को बनाकर प्रदर्शित किया। अपने घरों पर तिरंगा फहराने के …

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर क्षेत्र के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में भी आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान उल्लास है। शुक्रवार को शहर के कई स्कूलों के छात्र छात्राओं ने अपने हाथ से तिरंगा की कलाकृतियों को बनाकर प्रदर्शित किया। अपने घरों पर तिरंगा फहराने के अलावा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दिलाया।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महानगर अध्यक्ष राहुल शर्मा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियां परिषदीय स्कूलों में बहुत उत्साह के साथ चल रहा है। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों के बच्चों के द्वारा आकर्षक ढंग से बनाई कलाकृतियां सराहनीय है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह ने भी बच्चों के उल्लासपूर्ण सहभागिता की सराहना की। शिक्षकों से हर छात्र के घर पर तिरंगा फहराना सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। अपने आसपास के घरों में पहुंचकर अभिभावकों को जागरूक करने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें:- जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री कोविड-19 से संक्रमित, फुली वैक्सीनेटेड होने के बाद भी बने वायरस का ‘शिकार’

ताजा समाचार

बहराइच: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को स्कूल में प्रवेश करने से रोका, प्रधानाचार्य ने जारी किया तुगलकी फरमान
'OTT मंचों पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार के पास जाएं', याचिकाकर्ता से सुप्रीम कोर्ट ने कहा
मुरादाबाद: वोटिंग में बुजुर्गों और दिव्यांगों को न हो दिक्कत, पोलिंग बथों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था
यूएई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की दी सलाह 
विकसित राष्ट्र के लिए मोदी को फिर बनाएं प्रधानमंत्री: खब्बू तिवरी
हल्द्वानी: जनता जागरूक है... भ्रामक बातों, विज्ञापनों और भाषणों में नहीं आने वाली- कांग्रेस