मुरादाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बच्चों में योग के प्रति उत्साह

मुरादाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बच्चों में योग के प्रति उत्साह

मुरादाबाद अमृत विचार। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में भी योग के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के क्रम में स्कूलों में सुबह के सत्र में योगाभ्यास कराया जा रहा है। जिसमें नौनिहाल रुचि लेकर अभ्यास कर रहे हैं। …

मुरादाबाद अमृत विचार। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में भी योग के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के क्रम में स्कूलों में सुबह के सत्र में योगाभ्यास कराया जा रहा है। जिसमें नौनिहाल रुचि लेकर अभ्यास कर रहे हैं।

नगर क्षेत्र के स्कूलों में इन दिनों सुबह प्रतिदिन योगाभ्यास कराया जा रहा है। सोमवार को कंपोजिट विद्यालय तहसीली कन्या, प्राथमिक विद्यालय नवाबपुरा सहित अन्य कई स्कूलों में योगाभ्यास कराया गया। शारीरिक शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को अनुलोम विलोम, प्राणायाम, भ्रामरी, कपालभाति, तड़ासन आदि का अभ्यास कराया। इससे इनमें योग के प्रति रूचि बढ़ रही है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह का कहना है कि परिषदीय स्कूलों में बच्चे योग करने में रुचि ले रहे हैं। शिक्षक उन्हें योग के फायदे बताकर निरोग रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं। इसे नियमित कराने का निर्देश दिया है। जिससे बच्चे इसे अपने जीवन शैली का हिस्सा बना सकें।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : संपत्ति हथियाने की चाह में भाई ने किया रिश्तों का कत्ल, तीन गिरफ्तार