मुरादाबाद : विद्युत विभाग ने 50 से अधिक घरों में पकड़ी बिजली चोरी

मुरादाबाद,अमृत विचार। गुरुवार को बिजली विभाग ने पुलिस, पीएसी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नवाबपुरा डेहरिया फैजगंज और घोसियान मोहल्ले में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम को विरोध भी झेलना पड़ा। मगर पीएसी को देख विरोध करने वालों के हौसले पस्त हो गए। टीम ने इलाके में लगे मीटर गली के बाहर लगवाए। यहां …

मुरादाबाद,अमृत विचार। गुरुवार को बिजली विभाग ने पुलिस, पीएसी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नवाबपुरा डेहरिया फैजगंज और घोसियान मोहल्ले में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम को विरोध भी झेलना पड़ा। मगर पीएसी को देख विरोध करने वालों के हौसले पस्त हो गए। टीम ने इलाके में लगे मीटर गली के बाहर लगवाए। यहां एक गली में करीब 50 से अधिक घरों में चोरी की बिजली जलाई जा रही थी।

नगरीय विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे बिजली विभाग की टीम एक कंपनी पीएसी को साथ लेकर मोहल्ला घोसियान, नवाबपुरा, डेहरिया, फैजगंज में छापामारी की। इस दौरान लोगों ने टीम का विरोध भी किया। मगर पीएसी और पुलिस को देखकर उनके हौसले पस्त हो गए।

नगरीय विद्युत वितरण खंड के अधीक्षण अभियंता संजय गुप्ता, अधिशासी अभियंता एसके सिंह, उपखंड अधिकारी उपदेश, अवर अभियंता जगदीश भी मौजूद रहे। टीम को एक गली में 50 से ज्यादा घरों में बिजली चोरी मिली। इस गली में केवल पांच छह लोगों के घरों में ही मीटर लगे हुए थे। टीम ने पूरी केबिल उतार ली और मीटरों को गली के बाहर लगा दिया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : चेकिंग के विरोध में परिचालकों ने की हड़ताल, होगी कड़ी कार्रवाई