मुरादाबाद : आधे दिन की ओपीडी में पहुंचे आठ सौ मरीज, सुबह से ही पंजीकरण जारी

मुरादाबाद : आधे दिन की ओपीडी में पहुंचे आठ सौ मरीज, सुबह से ही पंजीकरण जारी

मुरादाबाद, अमृत विचार। ईद मिलादुन्नबी के सार्वजनिक अवकाश के चलते मंगलवार को जिला अस्पताल में हाफ डे ओपीडी चली। इससे मरीजों की संख्या कम रही। आठ सौ मरीज पहुंचे। जिला अस्पताल में आधे दिन की ओपीडी में सुबह से ही दवा वितरण, पंजीकरण काउंटर पर मरीजों की लाइन लग गई। 643 पुराने और डेढ़ सौ …

मुरादाबाद, अमृत विचार। ईद मिलादुन्नबी के सार्वजनिक अवकाश के चलते मंगलवार को जिला अस्पताल में हाफ डे ओपीडी चली। इससे मरीजों की संख्या कम रही। आठ सौ मरीज पहुंचे। जिला अस्पताल में आधे दिन की ओपीडी में सुबह से ही दवा वितरण, पंजीकरण काउंटर पर मरीजों की लाइन लग गई। 643 पुराने और डेढ़ सौ से अधिक पुराने मरीज, फिजिशियन, नेत्र रोग, दंत रोग, सर्जन कक्ष में इलाज के लिए पहुंचे। मरीज और चिकित्सक जल्दबाजी में रहे। पैथालॉजी में भी रोज की अपेक्षा भीड़ कम रही।

प्रशिक्षुओं के भरोसे चला बालरोग विभाग
जिला अस्पताल में हाफ डे ओपीडी के दिन मंगलवार को बालरोग विभाग में प्रशिक्षुओं के भरोसे इलाज किया गया। बालरोग विशेषज्ञ डाँ वीर सिंह अवकाश पर रहे। दूसरे बालरोग विशेषज्ञ वार्ड में भर्ती मासूम मरीजों के इलाज में जुटे रहे। जिससे ओपीडी में आए मासूम बच्चों का इलाज प्रशिक्षुओं ने किया। इस बारे में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि आज सार्वजनिक अवकाश के चलते वह भी बाहर हैं।

दूसरे बालरोग विशेषज्ञ को ओपीडी अटेंड करने के लिए भेज रहे हैं। हालांकि वह पहुंचे नहीं। मरीज इंतजार कर प्रशिक्षुओं से ही परामर्श लेकर दवा ले चले गए। फकीरपुरा से आए राम निवास जो अपने तीन साल के बच्चे देवेश को दिखाने आए थे बताया कि चिकित्सक नहीं थे। पता चला कि आज नहीं बैठेंगे। फिर जो प्रशिक्षु थे उन्हीं से बच्चे को दिखाकर दवा लिया।