मुरादाबाद: शीशा व्यापारी को साइबर ठग ने लगाया 99 हजार का चूना

मुरादाबाद: शीशा व्यापारी को साइबर ठग ने लगाया 99 हजार का चूना

मुरादाबाद, अमृत विचार। खुद को फौजी बताकर साइबर ठग ने शीशा कारोबारी को 99 हजार रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने बताया था कि वह नवीन नगर में मकान बनवा रहा है। इसके लिए शीशा चाहिए। उसने लच्छेदार बातों में फंसाकर कारोबारी का गूगल पे यूपीआई नंबर ले लिया। इसके बाद पेमेंट के बहाने …

मुरादाबाद, अमृत विचार। खुद को फौजी बताकर साइबर ठग ने शीशा कारोबारी को 99 हजार रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने बताया था कि वह नवीन नगर में मकान बनवा रहा है। इसके लिए शीशा चाहिए। उसने लच्छेदार बातों में फंसाकर कारोबारी का गूगल पे यूपीआई नंबर ले लिया। इसके बाद पेमेंट के बहाने दो बार में ठगी की घटना को अंजाम दे डाला।

  • खुद को फौजी बताकर मकान में शीशा लगवाने के नाम पर दिया घटना को अंजाम
  • झांसा देकर लिया गूगल पे यूपीआई, पेमेंट के बहाने की ठगी

नागफनी थाना क्षेत्र के बारादरी सराय हुसैनी बेगम निवासी वसीउर रहमान शीशे का कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि 17 मई को उनके मोबाइल पर एक फोन कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को फौजी प्रमिल कुमार बताया। उसने यह भी जानकारी दी कि वर्तमान में वह जम्मू कश्मीर मिलिट्री हेड क्वाटर में तैनात है।

आरोपी ने वसीउर रहमान से कहा कि वह सिविल लाइंस क्षेत्र के नवीननगर में मकान का निर्माण करा रहा है। इसमें शीशे लगवाने हैं। आरोपी ने विश्वास जमाने के लिए शीशों का साइज भी मंगाया और व्यापारी से उसकी कीमत जोड़कर बताने के लिए भी कहा। आरोपी ने अपनी लच्छेदार बातों में फंसाकर वसीउर रहमान से उनका गूगल पे यूपीआई नंबर ले लिया। पेमेंट देने के बहाने पहली बार में 10 रुपये फिर 69 हजार 990 रुपये और तीसरी बार में 29 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए।

आरोपी ने इसके लिए तीन अलग-अलग नंबरों का प्रयोग किया। कुल मिलाकर कारोबारी को 99 हजार रुपये का चूना लगा दिया। खाते से पैसे कटने पर कारोबारी को ठगी का अहसास हुआ। तब उन्होंने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायत की। एसएसपी ने नागफनी पुलिस को एफआईआर का आदेश दिया था। नागफनी इंस्पेक्टर जय प्रकाश ने बताया कि वसीउर रहमान की तहरीर के आधार पर कथित फौजी प्रमिल कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : भाजपा नेताओं के दो गुटों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे

ताजा समाचार

UP Board Result 2024: हाईस्कूल में 86.47, इंटरमीडिएट में 91.38 फीसदी परीक्षार्थी पास...कन्नौज का प्रदेश में हाईस्कूल में 23वां व इंटर का 21वां स्थान
UP Board Result 2024: फर्रुखाबाद में 12वीं में कल्पना राठौर व उपासना यादव ने यूपी में पाया नवां स्थान...जनपदा का नाम किया रोशन
अमरोहा में बोले राहुल गांधी- भाजपा ने जितना पैसा अमीरों को दिया, हम गरीबों को देंगे
UP Board: जेलों में बंद कैदियों ने बोर्ड परीक्षा में लिखी कामयाबी की इबारत, 10वीं में 89 तो 12वीं 87 कैदी हुए उत्तीर्ण
कांग्रेस ने की दिल्ली नगर निगम महापौर चुनाव में ‘AAP’ के उम्मीदवारों का समर्थन करने की घोषणा 
Kanpur: बच्चों पर डायरिया व बुखार का हमला; उर्सला में बाल रोग विभाग के अधिकांश बेड फुल, रोज भर्ती हो रहे इतने बच्चे...