मुरादाबाद: साइबर थाने ने वापस कराए शिक्षिका के 1.94 लाख

मुरादाबाद: साइबर थाने ने वापस कराए शिक्षिका के 1.94 लाख

मुरादाबाद, अमृत विचार। साइबर ठगों ने शिक्षिका को 1.94 लाख रुपये का चूना लगा दिया। क्रेडिट कार्ड के जरिए साइबर ठगों ने रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। शिकायत पर सक्रिय हुई साइबर थाना पुलिस ने शिक्षिका की पूरी रकम वापस करा दी। आशियाना कॉलोनी फेस-वन निवासी गरिमा गुप्ता शिक्षिका हैं। साइबर ठगों ने …

मुरादाबाद, अमृत विचार। साइबर ठगों ने शिक्षिका को 1.94 लाख रुपये का चूना लगा दिया। क्रेडिट कार्ड के जरिए साइबर ठगों ने रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। शिकायत पर सक्रिय हुई साइबर थाना पुलिस ने शिक्षिका की पूरी रकम वापस करा दी।

आशियाना कॉलोनी फेस-वन निवासी गरिमा गुप्ता शिक्षिका हैं। साइबर ठगों ने 18 दिसंबर 2021 को उनके क्रेडिट कार्ड से एक लाख 93 हजार 800 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए थे। उनकी शिकायत पर साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। साइबर थाने के इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एसआई सुरेंद्र कुमार व महिला कांस्टेबल सारिका ने बैंक व अन्य ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म से संपर्क करके गरिमा के खाते से ऑनलाइन निकाली गई पूरी रकम वापस करा दी है। इस पर गरिमा गुप्ता ने पुलिस के उच्चाधिकारियों और साइबर अपराध थाने की टीम को धन्यवाद दिया है।

साइबर अपराध से कैसे बचें

  • किसी भी सार्वजनिक साइट, ब्लॉग या सोशल मीडिया पर अपनी आईडी, पासवर्ड, बैंक खाता संख्या, पिन शेयर न करें।
  • ईमेल, मैसेजिंग एप या इंसेंट मैसेंजर पर मिलने वाले लिंक्स पर क्लिक करने से पहले सावधान रहें। यदि आप
  • उनकी सत्यता पर विश्वास नहीं करते तो हमेशा भेजने वाले या उनकी आधिकारिक हेल्पलाइन से संपर्क करें।
  • अपने पासवर्ड को जटिल रखें। शब्दों और अंकों को मिलाकर पासवर्ड बनाएं और उसे किसी के साथ साझा न करें। विभिन्न साइटों और एप्स के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
  • वेब पेज पर अपनी जानकारी दर्ज करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वेब पता https (“s” से सुरक्षित) से शुरू होता है और एक बंद ताले के निशान को भी देखें।
  • ऑनलाइन बैंकिंग या लेनदेन करने के लिए कभी भी सार्वजनिक वाईफाई का उपयोग न करें।
  • साइबर अपराध होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। 24 से 48 घंटे के अंतराल में आपके धन को वापस कराने की अधिक संभावना रहती है।
  • सिम ब्लॉक या एक्सपायर का संदेश प्राप्त होने पर दिए गए नंबर पर बात न करें।
  • ओएलएक्स पर कोई भी वाहन या सामान खरीदने वाले व्यक्ति को बेचने वाले व्यक्ति द्वारा यदि अपना कोई
  • सरकारी आई-कार्ड या कैंटीन कार्ड डाला गया है तो उसे चेक कराने के बाद ही लेन-देन करें।
  • अधिक सहायता के लिए प्रभारी थाना साइबर क्राइम मो. 7839876646 एवं साइबर सेल मो. 9454401742 अथवा हेल्पलाइन नंबर-1930 पर संपर्क करें।

ये भी पढ़ें:- बाराबंकी: घर में घुसकर युवती के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

ताजा समाचार

नोएडा: BMW कार ने ई-रिक्शे को मारी टक्कर, दो की मौत और तीन घायल
VIDEO : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आख‍िरी मैच
इस समय खतरे से बाहर हैं स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको, उप प्रधानमंत्री ताराबा ने दी जानकारी
आमिर खान को प्रेरणा मानते हैं नवाजउद्दीन सिद्दिकी, बोले- 'सरफरोश' और 'तलाश' में स्क्रीन शेयर करना एक दिलचस्प सफर रहा  
केजरीवाल और अखिलेश की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस लखनऊ में शुरू, बोले दिल्ली के सीएम- अमित शाह के लिए पीएम मोदी मांग रहें हैं वोट
अमरोहा : भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल