मुरादाबाद : वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी को कोर्ट ने भेजा जेल, जानें पूरा मामला
मुरादाबाद,अमृत विचार। मुरादाबाद की अदालत ने भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय में तैनात एक अधिकारी को घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में जेल भेजा दिया है। थाना नागफनी क्षेत्र के ख्वाजा नगरी की रहने वाली एक महिला ने भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय में …
मुरादाबाद,अमृत विचार। मुरादाबाद की अदालत ने भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय में तैनात एक अधिकारी को घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में जेल भेजा दिया है।
थाना नागफनी क्षेत्र के ख्वाजा नगरी की रहने वाली एक महिला ने भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय में तैनात प्रथम श्रेणी के अधिकारी सोहेल फसीह समेत 13 लोगों के खिलाफ लगभग आठ साल पहले घर में घुसकर मारपीट, छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। कुछ दिन बाद ही आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई। एक साल पहले केस के खिलाफ रिवीजन दाखिल किया गया था, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया था।
जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी सोहेल के खिलाफ हाजिर ना होने पर गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे। तब से ही आरोपी फरार चल रहा था। 8 साल बाद गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी को मंगलवार कि सुबह न्यायिक मजिस्ट्रेट खुशबू चंद्र की कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें : अपराध और अपराधियों पर अंकुश के लिए होगी क्राइम मैपिंग