मुरादाबाद: कोरोना की रफ्तार तेज, एडीएम और दो उद्योगपति समेत नौ संक्रमित

मुरादाबाद: कोरोना की रफ्तार तेज, एडीएम और दो उद्योगपति समेत नौ संक्रमित

अमृत विचार, मुरादाबाद। कोरोना संक्रमण की चपेट में शनिवार को जिले के अपर जिलाधिकारी, दो उद्योगपति और उनके परिवार के दो सदस्य सहित नौ नए मरीज मिले हैं। नये संक्रमितों की सूची में अपर जिलाधिकारी के मिलने से जिला सर्विलांस टीम हरकत में आई। बताया जा रहा है कि एडीएम की पत्नी भी एक दिन …

अमृत विचार, मुरादाबाद। कोरोना संक्रमण की चपेट में शनिवार को जिले के अपर जिलाधिकारी, दो उद्योगपति और उनके परिवार के दो सदस्य सहित नौ नए मरीज मिले हैं। नये संक्रमितों की सूची में अपर जिलाधिकारी के मिलने से जिला सर्विलांस टीम हरकत में आई।

बताया जा रहा है कि एडीएम की पत्नी भी एक दिन पहले संक्रमित हो गई थी। इसलिए क्लोज कांटेक्ट के चलते जांच कराने पर वह भी पाजिटिव मिले। इसके साथ स्टेशन रोड गांधीनगर के रहने वाले 68 वर्षीय उद्योगपति और उनका बेटा और स्टेशन रोड पर एक होटल के पीछे बुध बाजार के निवासी 72 वर्षीय उद्योगपति और उनके परिवार में 47 वर्षीया महिला भी संक्रमित मिली हैं।

शहरी क्षेत्र के सर्विलांस प्रभारी डा. एसके अग्रवाल ने बताया कि एडीएम की पत्नी एक दिन पहले संक्रमित थीं जिसके चलते उनकी भी जांच हुई जिसमें वह पाजिटिव आए हैं। दो उद्योगपति और उनके परिवार के सदस्य जिसमें एक 13 साल का लड़का जो नैनीताल में पड़ता है घर आया था वह भी जांच में पाजिटिव पाया गया है।

आइडीएसपी के जिला डेटा मैनेजर अंकित शर्मा ने बताया कि सक्रिय रोगियों की संख्या 73 हो गई है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डा. प्रवीन श्रीवास्तव ने लोगों से सावधानी बरतने और कोविडरोधी टीकाकरण कराने की अपील की है।

ताजा समाचार

Kanpur: शादी का दबाव बनाने पर सिपाही ने साथी के साथ मिलकर की थी नर्स की हत्या...पुलिस ने किया ऐसे खुलासा, दोनों आरोपी गिरफ्तार
Lok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा प्रवेश कर गई है', महाराष्ट्र में गरजे सीएम योगी
देश में 400 नहीं बल्कि 143 सीटें ही जीत रही भाजपा, बलरामपुर में अखिलेश यादव
श्रावस्ती: अवैध गेहूं लेकर नेपाल जा रहे तस्करों को सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पकड़ा
क्वीन के हटते ही फंस गया जौनपुर सीट का चुनावी समीकरण, भाजपा प्रत्याशी गोमती नदी किनारे बैठकर खोज रहे मोदी की समुद्री लहर
Jobs 2024: हाईकोर्ट में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन