मुरादाबाद : ‘जागरूकता से होगा संचारी रोग पर नियंत्रण’, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

मुरादाबाद : ‘जागरूकता से होगा संचारी रोग पर नियंत्रण’, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

मुरादाबाद,अमृत विचार। शनिवार से शुरू हुए विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता रैली मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से निकाली गई। इसे जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही संचारी रोग से बचाव संभव है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने …

मुरादाबाद,अमृत विचार। शनिवार से शुरू हुए विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता रैली मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से निकाली गई। इसे जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही संचारी रोग से बचाव संभव है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने कहा कि 31 अक्टूबर तक यह तीसरे चरण का अभियान चलेगा।

जिला मलेरिया अधिकारी पीएन यादव ने कहा कि रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अभियान में पंफलेट आदि बांटकर संचारी रोग डेंगू, मलेरिया बुखार आदि के प्रति जागरूक किया जाएगा। मच्छर व जलजनित बीमारियों से बचने के लिए अपने आसपास सफाई रखना चाहिए। साफ पानी पीएं। संभव हो तो उसे उबालकर ठंडा होने के बाद सेवन करें। जिससे दूषित पानी के चलते कोई बीमारी न हो। घरों व आसपास सफाई रखें।

निकली रैली पीलीकोठी होते हुए कंपनी बाग पहुंचकर वहां से निकली रैली में शामिल हो गई। यहां नगर निगम की ओर से भी जागरूकता रैली निकालकर लोगों को संचारी रोगों के बारे में जानकारी देकर उससे सुरक्षित रहने के बारे में जानकारी दी गई। रैली में नगर निगम के अधिकारी भी शामिल हुए और लोगों को सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक किया। रैली में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील कुमार दोहरे, उप मुख्य चिकित्साधिकारी वेक्टर बार्न डिजीज डा. संजीव कुमार वेलवाल, जिला सर्विलांस अधिकारी डा. प्रवीन श्रीवास्तव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कंपनी बाग से निकाली गई जागरूकता रैली, लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश