मुरादाबाद: वर्षों बाद बेसिक शिक्षा विभाग में नये पटल देंखेंगे लिपिक, बीएसए ने बदला कार्यक्षेत्र

मुरादाबाद: वर्षों बाद बेसिक शिक्षा विभाग में नये पटल देंखेंगे लिपिक, बीएसए ने बदला कार्यक्षेत्र

मुरादाबाद, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग में लंबे अरसे से एक ही कार्य देख रहे लिपिकों का पटल बीएसए ने बदल दिया है। अब इनको नये पटल पर काम करना होगा। इसमें से कई ऐसे भी हैं जो एक दशक से अंगद की तरह कुर्सी पर जमें थे। लेकिन शासन की सख्ती से इन्हें दूसरा …

मुरादाबाद, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग में लंबे अरसे से एक ही कार्य देख रहे लिपिकों का पटल बीएसए ने बदल दिया है। अब इनको नये पटल पर काम करना होगा। इसमें से कई ऐसे भी हैं जो एक दशक से अंगद की तरह कुर्सी पर जमें थे। लेकिन शासन की सख्ती से इन्हें दूसरा काम सौंपा गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वैयक्तिक सहायक नरपाल सिंह जो अब तक मान्यता, नियुक्ति, निलंबन, मृतक आश्रित, निरीक्षण का कार्य देखते थे वह अब निरीक्षण, निलंबन, बहाली के अलावा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय और कोर्ट केस का पटल देखेंगे। हालांकि बीएसए से लगाव के चलते उनके पास अभी भी निरीक्षण, निलंबन, बहाली का काम बना है। धर्मेंद्र कुमार वरिष्ठ सहायक जो स्थानांतरण, समायोजन, पदोन्नति का कार्य करते थे अब उन्हें राजकीय प्रबंध, विद्युतीकरण, चयन, प्रोन्नति, वेतनमान, अल्प बचत, छात्रवृत्ति का काम दिया गया है।

ललित कुमार वरिष्ठ सहायक को टीसी, राज्य सूचना आयोग, जनपद व मंडल स्तरीय खेलकूद लेकर पेंशन, कार्यालय लेखा, समायोजन, स्थानांतरण, पदोन्नति व खेलकूद का कार्य दिया गया है। खेलकूद इनके पास ही रखा गया है। निशित कुमार कनिष्ठ सहायक को मानव संपदा, आधार नामांकन, कन्या सुमंगला योजना, बेसिक प्रबंध, छात्रवृत्ति की जगह की जगह मान्यता, बेसिक प्रबंध, मृतक आश्रित नियुक्ति आदि काम दिया गया है। कनिष्ठ सहायक विनोद कुमार का भी काम बदला गया है।

वहीं ब्लॉक स्तरीय कार्यों के फेरबदल में वरिष्ठ सहायक राजेंद्र सिंह अब डिलारी की जगह भगतपुर टांडा, सुनील कुमार बिलारी की बजाय कुंदरकी, गौरव भटनागर मूढापांडे की जगह मुरादाबाद ग्रामीण, सचिन गुप्ता कुंदरकी की जगह बिलारी, आशाराम नगर क्षेत्र से डिलारी, समीर विष्णु कुमार कनिष्ठ सहायक को भी नगर क्षेत्र की जगह क्रमश: ठाकुरद्वारा और मूंढापांडे ब्लॉक का कार्य देखेंगे। जबकि शोभित मेहरोत्रा और पंकज शुक्ला अब ग्रामीण व भगतपुर टांडा की बजाय नगर क्षेत्र का कार्य करेंगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह का कहना है कि शासन के निर्देश पर लिपिकों का पटल बदला गया है। इसमें से कई तो पांच या उससे अधिक समय से एक की पटल पर काम कर रहे थे। पटल परिवर्तन से कार्य में पारदर्शिता आएगी।

ये भी पढ़ें:- Pakistan: पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो टीम पर बंदूकधारियों ने की फायरिंग, एक घायल