अमरोहा : चुनाव से पहले जाटों को केंद्र में आरक्षण दे मोदी सरकार, नहीं तो करेंगे विरोध

अमरोहा : चुनाव से पहले जाटों को केंद्र में आरक्षण दे मोदी सरकार, नहीं तो करेंगे विरोध

अमरोहा, अमृत विचार। जाट आरक्षण की मांग को लेकर अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव से पहले अगर मोदी सरकार केंद्र में जाटो को आरक्षण नहीं देती है तो उत्तर प्रदेश समेत कई प्रदेशों में होने विधानसभा चुनाव से पहले आंदोलन करेंगें। गुरुवार …

अमरोहा, अमृत विचार। जाट आरक्षण की मांग को लेकर अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव से पहले अगर मोदी सरकार केंद्र में जाटो को आरक्षण नहीं देती है तो उत्तर प्रदेश समेत कई प्रदेशों में होने विधानसभा चुनाव से पहले आंदोलन करेंगें।

गुरुवार को बंबू का संभल चौराहा रोड स्थित भगत सिंह और बॉबी के आवास पर पहुंचे अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि सरकार ने कई बार वादा किया चार्ट जाटों को आरक्षण देने का 2014, 2017 व 2019 के चुनाव में मोदी सरकार ने जाटों को आरक्षण देने का वादा किया। जाटों ने भी बीजेपी का समर्थन किया। आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने हर बार जाटों ने धोखा दिया।

उन्होंने कहा कि इस बार 2022 विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार केंद्र में जाटों को आरक्षण देती है तो वह फिर दोबारा से बीजेपी को समर्थन देंगे अगर चुनाव से पहले आरक्षण नहीं दिया जाता है तो कई प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जाट समाज आंदोलन करेगा।

 

ताजा समाचार