मॉक ड्रिल: इमामबाड़ा में घुसे आतंकवादियों ने किया बम ब्लास्ट, एटीएस ने किया आतंकियों को ढेर

मॉक ड्रिल: इमामबाड़ा में घुसे आतंकवादियों ने किया बम ब्लास्ट, एटीएस ने किया आतंकियों को ढेर

लखनऊ। राजधानी के बड़े इमामबाड़ा में फिदायीन के आतंकी हथियारों के साथ घुसे हुए हैं, वह कभी भी बम ब्लास्ट कर सकते हैं। ये सूचना जैसे ही एटीएस और एनडीआरएफ को मिली तत्काल टीमे सक्रिय हो गयी हैं, आंतकियों को जिंदा पकड़ा जा सके इससे पहले ही आंतकी बम ब्लास्ट करने में सफल हो गये, …

लखनऊ। राजधानी के बड़े इमामबाड़ा में फिदायीन के आतंकी हथियारों के साथ घुसे हुए हैं, वह कभी भी बम ब्लास्ट कर सकते हैं। ये सूचना जैसे ही एटीएस और एनडीआरएफ को मिली तत्काल टीमे सक्रिय हो गयी हैं, आंतकियों को जिंदा पकड़ा जा सके इससे पहले ही आंतकी बम ब्लास्ट करने में सफल हो गये, लेकिन एटीएस की टीम ने मौके पर सभी आंतकियों को ढेर कर दिया। इस दौरान सभी घायलों की मदद के लिए तत्काल एनडीआरएफ की लखनऊ इकाई ने भी मोर्चा संभाला।

ये नजारा रविवार को बड़े इमामबाड़े के पास एनडीआरएफ एवं उत्तर प्रदेश राज्य की आपदा प्रबंधन टीमों के साथ किया गया मेगा मॉक अभ्यास के दौरान देखने को मिला। आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में आपदा जोख़िम नियुनीकरण की मुहिम के तहत लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों एवं राष्ट्र की धरोहरों में शामिल बड़े इमामबाड़े में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की राहत बचाव एजेंसियों के बीच एक मेगा मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया।

एनडीआरएफ के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मॉक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपदा के दौरान घायल व् चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी सभी जिम्मेदार सुरक्षा एंजेसियों की सक्रियता को परखना था। इस दौरान आने वाले कमियों को भी दूर करना था। इस मेगा मॉक अभ्यास के दौरान राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा, एसडीआरएफ के कमांडेंट सतीश कुमार,एनडीआरएफ के रेस्कुअर एवं अन्य संस्थाओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे I

इमारत के मलवे में दबे लोगों को बचाया गया

मॉक अभ्यास के प्रथम चरण में एनडीआरएफ अधिकारियों व अन्य एंजेसियों के अधिकारियों के मध्य टेबल टॉप अभ्यास के माध्यम से इस मेगा मॉक अभ्यास की सम्पूर्ण रूप रेखा तैयार की गयी। जिसमें बड़े इमामबाड़े में कुछ फिदायीन आतियों ने जब बम धमाके से गिरी इमारत में फंसे लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने राहत पहुंचाते हुए उन्हे सुरक्षित बाहर निकाला।

हाइड्रोजन सल्फाइड रसायनिक हमले चपेट में आये कई लोग

इस दौरान कुछ लोग हाइड्रोजन सल्फाइड रसायनिक हमले के प्रभाव से अचेत अवस्था में गिर गए। घटना की जानकारी एनडीआरएफ लखनऊ की टीम को दी गई, टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर पहुंची और मलबे में फंसे लोगों को विभिन्न बचाव तकनीकों और इक्विपमेंट्स के माध्यम से मेडिकल बेस तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें:-भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने दिया पार्टी से इस्तीफा, कमल छोड़ हाथी पर होंगे सवार