बाराबंकी: विधायक ने किया पंचायत भवन का शिलान्यास व भूमि पूजन

बाराबंकी: विधायक ने किया पंचायत भवन का शिलान्यास व भूमि पूजन

बाराबंकी। जिले के मल्लू लालपुर ग्राम पंचायत में मंगलवार को पंचायत भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि दरियाबाद विधायक व हैदरगढ़ विधायक मौजूद रहे। वहीं, मुख्य अतिथियों का ग्राम प्रधान समीर सिंह की तरफ से अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। बता दें कि दारियाबाद विकास खण्ड …

बाराबंकी। जिले के मल्लू लालपुर ग्राम पंचायत में मंगलवार को पंचायत भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि दरियाबाद विधायक व हैदरगढ़ विधायक मौजूद रहे। वहीं, मुख्य अतिथियों का ग्राम प्रधान समीर सिंह की तरफ से अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

बता दें कि दारियाबाद विकास खण्ड के मल्लू लालपुर ग्राम पंचायत में 13 लाख 40 हजार की लागत से निर्माण होने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास व भूमि पूजन के कार्यक्रम का दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा व हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत ने किया। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने कहा गांव के विकास से ही देश का विकास सम्भव है। देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश मुख्यमंत्री की दूर-दर्शी सोच से ग्राम पंचायत में रह रहे ग्रामीणों को किसी काम के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

पंचायत से जुड़ी विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी पंचायत भवन से ही मिलेगी। जनहित की योजनाओं का लाभ पाने के लिए अब हर गांव में सरकार की तरफ से यह सुविधा प्रदान की जा रही है। जब से देश व प्रदेश में भाजपाकीसरकार बनी है, हर तरफ विकास हो रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत ने अपने विचार रखते हुए कहा की इससे पहले की सरकारों की राज में मुश्किल से आठ घण्टे बिजली आती थी, आज बीस घण्टे आ रही है। फिर भी विरोधी विरोध कर रहे हैं। प्रकृतिक आपदा से कोयला की खदान में पानी होने से कोयला नहीं निकल पा रहा हैं, फिर भी हमारे जिले में नाम मात्र की कटौती हो रही है। हमारी सरकार में भृष्टाचार को बढ़ावा नहीं मिला। लेकिन भृष्टाचार करने वालों को काल कोठरी जरूर मिली है।

क्षेत्र में विकास को लेकर विधायक बैजनाथ रावत ने सतीश चंद्र शर्मा की सराहना की। ग्राम प्रधान सहित उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया और एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाने की लोगो से अपील की। कार्यक्रम में भाजपा नेता सुधीर सिंह सिंधू व देवानंद पांडेय ने अपने विचार रखे। इस मौके पर शिक्षक अजय सिंह ब्लॉक प्रमुख आकाश पांडेय प्रदीप द्विवेदी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।