मिर्जापुर: विवाह उत्सव भवन का राज्यसभा सांसद ने किया उद्घाटन

मिर्जापुर: विवाह उत्सव भवन का राज्यसभा सांसद ने किया उद्घाटन

मिर्जापुर। ग्राम पंचायत हलिया के पहरी कोल बस्ती में सांसद निधि से 35 लाख रुपए की लगात से बनाए गए शादी उत्सव भवन का रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर उद्घाटन किया। आचार्य चंद्र दत्त त्रिपाठी एडवोकेट ने मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजन …

मिर्जापुर। ग्राम पंचायत हलिया के पहरी कोल बस्ती में सांसद निधि से 35 लाख रुपए की लगात से बनाए गए शादी उत्सव भवन का रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर उद्घाटन किया। आचार्य चंद्र दत्त त्रिपाठी एडवोकेट ने मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजन कराया। शादी घर बन जाने से ग्राम पंचायत के लोगों को वैवाहिक तथा अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए सुविधाएं होंगी।

उद्घाटन पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि राज्यसभा सांसद बनने के बाद मिर्जापुर जिले को सांसद निधि से कार्य कराने के लिए गोद लिया तथा मिर्जापुर जिले के गृह ब्लाक हलिया में लोगों की सुविधाओं को देखते हुए सांसद निधि से शादी घर का निर्माण करवाया। शादी गृह के साथ कोटा शिव प्रताप सिंह गांव में आयुर्वेदिक चिकित्सालय, यूपी- एमपी के बार्डर पर रपटा सहित अन्य कई विकास कार्यों को अपनी निधि से कराया है।

शादी उत्सव भवन बन जाने से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगो को काफी सहूलियत मिलेगी।शादी घर का बाउंड्रीवाल भी राज्यसभा की निधि से कराने की बात कही। शादी घर के देखभाल के लिए ग्राम प्रधान शिवबाबू सेठ को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शादी घर को ऐसा बनाए कि जिले में सर्वश्रेष्ठ हो जिस पर ग्राम प्रधान ने आश्वस्त किया कि जिले में नही पूरे प्रदेश में सबसे बेहतरीन शादी घर हलिया का होगा।

इस दौरान बीडीओ राकेश शुक्ल, ग्राम प्रधान शिव बाबू सेठ, भाजपा नेता सुधीर सिंह, मनीराम कोल, जय प्रकाश उपाध्याय, भाजपा मंडल अध्यक्ष हलिया पंकज सिंह चंदेल, ज्ञानेन्द्र सिंह, सुरेश मिश्रा, पुंडरीक सिंह मोनू लालबहादुर पाल, ज्ञानेश्वर दुबे, राहुल सिंह, रमेश मौर्या आदि मौजूद रहे।